ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश में प्रधान के पति की हत्या, ऐसे की वारदात

आज़मगढ़ में चुनावी रंजिश को लेकर सोमवार रात बदमाशों ने गंभीरपुर में महिला प्रधान के पति की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद पूरे क्षेत्र के लोगो मे आक्रोश फैल गया. सूचना मिलने पर एसपी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए.

चुनावी रंजिश में मारे गए प्रधान के पति.
चुनावी रंजिश में मारे गए प्रधान के पति.
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 12:23 AM IST

आज़मगढ़: पंचायत चुनाव से पहले ही चुनावी रंजिश खूनी रूप लेने लगी है. गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अमौड़ा गांव के प्रधान के पति और प्रतिनिधि मनीष राय की सोमवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने सिर में गोली मार दी. हत्यारों ने वारदात को पंदहा-अमौड़ा मार्ग पर दुर्गा जी इंटर कॉलेज के पास भट्ठे पर अंजाम दिया. गोली मारने के बाद हत्यारे हथियार लहराते हुए भाग निकले. वारदात के बाद मौके पर जुट लोग मनीष को सीएचसी लालगंज ले गए. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने जताई चुनावी रंजिश में हत्या की आशंका

प्रधान पति की हत्या की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए. उन्होंने चुनावी रंजिश में हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की. इस पर पुलिस महकमे में हड़कम मच गया. आनन-फानन में एसपी सुधीर सिंह कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और वारदात के संबंध में जानकारी ली.

तीन साल पहले हुई थी चाचा की हत्या
आपको बता दें कि तीन साल पूर्व मनीष राय के चाचा उमाशंकर राय की पंचायत के दौरान हत्या कर दी गई थी. इसमें मनीष मुख्य गवाह था. पुलिस इस बात को भी ध्यान में रखकर जांच कर रही है.

आज़मगढ़: पंचायत चुनाव से पहले ही चुनावी रंजिश खूनी रूप लेने लगी है. गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अमौड़ा गांव के प्रधान के पति और प्रतिनिधि मनीष राय की सोमवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने सिर में गोली मार दी. हत्यारों ने वारदात को पंदहा-अमौड़ा मार्ग पर दुर्गा जी इंटर कॉलेज के पास भट्ठे पर अंजाम दिया. गोली मारने के बाद हत्यारे हथियार लहराते हुए भाग निकले. वारदात के बाद मौके पर जुट लोग मनीष को सीएचसी लालगंज ले गए. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने जताई चुनावी रंजिश में हत्या की आशंका

प्रधान पति की हत्या की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए. उन्होंने चुनावी रंजिश में हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की. इस पर पुलिस महकमे में हड़कम मच गया. आनन-फानन में एसपी सुधीर सिंह कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और वारदात के संबंध में जानकारी ली.

तीन साल पहले हुई थी चाचा की हत्या
आपको बता दें कि तीन साल पूर्व मनीष राय के चाचा उमाशंकर राय की पंचायत के दौरान हत्या कर दी गई थी. इसमें मनीष मुख्य गवाह था. पुलिस इस बात को भी ध्यान में रखकर जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.