आजमगढ़ : पटाखे के तीन गोदामों में विस्फोट के बाद लगातार हो रही मौतों के बाद जनता का गुस्सा फूट पड़ा. प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए लोगों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण इतनी बड़ी संख्या में मौतें हुईं. लोगों ने जिलाधिकारी और जिला प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगाए.
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मुकेरीगंज का है. जाम की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह ने कहा कि इस घटना में जो भी डॉक्टर दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एडीएम ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
परिजनों को आर्थिक सहायता दिए जाने के सवाल पर एडीएम ने आचार संहिता का हवाला देते हुए कहा कि प्रशासन लगातार प्रयासरत है. एडीएम ने अब तक 9 मौतों की पुष्टि करते हुए कहा कि इस घटना में जिस भी डॉक्टर की लापरवाही है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एडीएम के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन खत्म किया.
मामला यह है कि आजमगढ़ जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मुकेरीगंज में तीन पटाखा गोदामों में आग लगने से अब तक 9 मौतें हो चुकी हैं. अभी भी कई अस्पताल में संघर्ष कर रहे हैं.