आजमगढ़: जनपद में विगत 8 दिनों से बिजली न होने का खामियाजा आजमगढ़ की जनता को भुगतना पड़ रहा है. 1 हफ्ते में तीन बार ट्रांसफार्मर बदलने के बाद भी बिजली नहीं आई. बिजली विभाग के अधिकारी कभी लगातार बारिश होने का हवाला देते हैं तो कभी लोड का. कई बार शिकायत के बावजूद भी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है.
बिजली न आने से हो रही समस्याएं
- जनपद के लोगों को बिजली न आने से पानी के लिए भी तरसना पड़ रहा है.
- बिजली न आने से लोगों के मोबाइल नहीं चार्ज हो पा रहे हैं.
- बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है.
आजमगढ़ निवासी सचिन गोयल का कहना है कि सप्ताह भर से बिजली ना होने के कारण बहुत समस्या हो रही है. लोगों के मोबाइल नहीं चार्ज हो पा रहे हैं. पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है. बिजली विभाग के अधिकारियों से कई बार इस बात की शिकायत की गई लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ.