ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम के आश्वान के बाद भी नहीं मिला मुआवजा, भूख हड़ताल पर बैठे मृतक दंपति के बच्चे

जून माह में आजमगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र में एक दंपति की हत्या कर दी गई थी. प्रशासन ने मृतक दंपति के बच्चों को मुआवजा देने की बात कही थी. मुआवजा न मिलने पर (due to non receipt of compensation) बच्चों ने सोमवार को परिजनों के साथ मिलकर भूख हड़ताल (children on hunger strike in azamgarh) पर बैठ गए हैं.

etv bharat
भूख हड़ताल पर मृत दंपति के बच्चे
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 7:18 PM IST

Updated : Sep 19, 2022, 7:39 PM IST

आजमगढ़: जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के पारा गांव निवासी इंद्रपाल मौर्य और उनकी पत्नी शकुंतला देवी की जून माह में अपहरण कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो दिन पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं मृतक दपंति के बच्चों को अब तक मुआवजा नहीं मिला ( due to non receipt of compensation) है. जिसे लेकर मृतक के बच्चे परिजनों के साथ मिलकर अंबेडकर पार्क में भूख हड़ताल पर (children on hunger strike in azamgarh) बैठ गए है.

भूख हड़ताल पर बैठके शिवांश ने आरोप लगाया कि उसे किसी भी प्रकार की कोई भी मदद शासन प्रशासन द्वारा नहीं दी गई. उसने कई बार डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात भी की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. वहीं, अखबार में यह खबर प्रकाशित हुई थी कि एसडीएम द्वारा परिजनों को 25 लाख का चेक दिया गया, जो सरासर झूठ है. आर्थिक तंगी के चलते हम तमाम समस्याओं से जूझ रहे हैं. हमारी शिक्षा बुरी तरह प्रभावित हो रही है. हम लोग घर पर ही भूखे मर रहे हैं, इसलिए यहां भूख हड़ताल पर बैठे हैं. शिवांश ने मांग की है कि उसे सरकारी नौकरी दी जाए और जो मदद का आश्वासन दिया गया, वह पूरा किया जाए.

मामले के बारे में जानकारी देते मृतक दंपति के बच्चे और एसडीएम सदर अभय सिंह

वहीं एसडीएम सदर अभय सिंह ने बताया कि इस हत्याकांड में मौर्या दंपत्ति को कुछ आश्वासन दिया गया था. इसी को लेकर उनके तीन बच्चे यहां भूख हड़ताल पर बैठे है. बच्चों का पत्रक ले लिया गया है. इस सम्बन्ध में वे जिलाधिकारी और संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर जो भी निणर्य होगा लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: आजमगढ़ में पैसा दोगुना करने का लालच देकर करोड़ों की ठगी करने वाला फरार, FIR दर्ज

आजमगढ़: जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के पारा गांव निवासी इंद्रपाल मौर्य और उनकी पत्नी शकुंतला देवी की जून माह में अपहरण कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो दिन पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं मृतक दपंति के बच्चों को अब तक मुआवजा नहीं मिला ( due to non receipt of compensation) है. जिसे लेकर मृतक के बच्चे परिजनों के साथ मिलकर अंबेडकर पार्क में भूख हड़ताल पर (children on hunger strike in azamgarh) बैठ गए है.

भूख हड़ताल पर बैठके शिवांश ने आरोप लगाया कि उसे किसी भी प्रकार की कोई भी मदद शासन प्रशासन द्वारा नहीं दी गई. उसने कई बार डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात भी की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. वहीं, अखबार में यह खबर प्रकाशित हुई थी कि एसडीएम द्वारा परिजनों को 25 लाख का चेक दिया गया, जो सरासर झूठ है. आर्थिक तंगी के चलते हम तमाम समस्याओं से जूझ रहे हैं. हमारी शिक्षा बुरी तरह प्रभावित हो रही है. हम लोग घर पर ही भूखे मर रहे हैं, इसलिए यहां भूख हड़ताल पर बैठे हैं. शिवांश ने मांग की है कि उसे सरकारी नौकरी दी जाए और जो मदद का आश्वासन दिया गया, वह पूरा किया जाए.

मामले के बारे में जानकारी देते मृतक दंपति के बच्चे और एसडीएम सदर अभय सिंह

वहीं एसडीएम सदर अभय सिंह ने बताया कि इस हत्याकांड में मौर्या दंपत्ति को कुछ आश्वासन दिया गया था. इसी को लेकर उनके तीन बच्चे यहां भूख हड़ताल पर बैठे है. बच्चों का पत्रक ले लिया गया है. इस सम्बन्ध में वे जिलाधिकारी और संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर जो भी निणर्य होगा लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: आजमगढ़ में पैसा दोगुना करने का लालच देकर करोड़ों की ठगी करने वाला फरार, FIR दर्ज

Last Updated : Sep 19, 2022, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.