आजमगढ़: जिले में बिना डिग्री के निजी अस्पताल संचालित करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने फर्जी डॉक्टर दंपति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने एक महिला के पेट का ऑपरेशन किया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी.
जिले के मेहनाजपुर के सिघौना बाजार में चार जून को एक महिला की तबीयत खराब होने के बाद परिजनों ने उसे क्षेत्र के मां पार्वती सेवा सदन अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक महिला के पति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि भर्ती करने के बाद अस्पताल की डाॅ. शीला चौहान और शिवचंद चौहान ने कहा कि उनकी पत्नी के पेट में ट्यूमर है, जिसका ऑपरेशन करना पड़ेगा.
उसने आरोप लगाया कि इसके लिए 35 हजार रुपये भी ले लिया. थोड़ी देर बाद उसकी पत्नी की मौत हो गई. एसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि मृतक महिला के पति की शिकायत के आधार पर जांच की गई, जिसमें पाया गया कि अस्पताल संचालित करने वाले दंपति के पास कोई डिग्री नहीं है. उन्होंने बताया कि आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया गया है.