आजमगढ़ : जनपद के आजमगढ़ विकासखंड में तैनात शिक्षिका सरिता यादव को बच्चों की पिटाई के मामले में निलंबित कर दिया गया है. दरअसल खेल के दौरान गेंद लग जाने के मामले में टीचर ने बच्चों की पिटाई कर दी थी. इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका के खिलाफ यह कार्रवाई की है.
बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि क्रिकेट खेलते समय बच्चों की गेंद शिक्षिका सरिता यादव को लग गयी, जिसके बाद गुस्से में आई शिक्षिका ने सभी बच्चों को एक कमरे में बंद कर डंडे से जमकर पिटाई की. इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. आनन फानन में इस मामले की जांच जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई.
खंड शिक्षा अधिकारी की जांच में आरोप की पुष्टि होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका के खिलाफ यह कार्रवाई की है. उक्त शिक्षिका सरिता यादव को निलंबित करने के साथ ही बीएसए ने इस प्रकार की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी बिलरियागंज को जांच अधिकारी नियुक्त किया है और 15 दिनों के अंदर इस मामले की रिपोर्ट मांगी है.