आजमगढ़: नागरिकता संशोधन कानून के पास होने के बाद लगातार प्रदेश के कई जनपदों में हो रही हिंसा और उपद्रव की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार लगातार लोगों को जागरूक कर रही है. इसी क्रम मे रविवार को गोरखपुर में ऐतिहासिक रैली आयोजित की जा रही है.
गोरखपुर से शुरू होगी रैली
- गोरखपुर में आयोजित होने वाली इस ऐतिहासिक रैली की तैयारियों के संदर्भ में भाजपा के क्षेत्रिय उपाध्यक्ष अजय सिंह गौतम आजमगढ़ पहुंचे.
- इस दौरान उन्होंने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि जो बिल पास हुआ है, उसी की जागरूकता के लिये यह रैली आयोजित की जा रही है.
- इस रैली में शामिल होने आजमगढ़ से 10 हजार से अधिक लोग पहुंच रहे हैं. जनपद के लोगों को जाने के लिये 100 बस और 1 हजार छोटी गाड़ियों की व्यवस्था की गई है.
इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस रैली में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं.
यह रैली प्रदेश की जनता को सच बताने के लिए की जा रही है. जिन भी लोगों को देश का यह कानून रास नहीं आ रहा है वह किराया भाड़ा लेकर यहां से चले जाएं और जो देश उन्हें अच्छा लग रहा हो उस देश में चले जाएं.
अजय सिंह गौतम, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा