आजमगढ़ः खुद को क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बता कर लोगों को लूटने वाले एक शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला तब प्रकाश में आया जब आरोपी ने कलेक्ट्रेट के नायाब नाजिर को धमकी देते हुए पैसे छीन लिया. इस घटना के बाद अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को अतरौलिया से गिरफ्तार कर लिया.
क्या है मामला
- एक व्यक्ति खुद को क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताकर लोगों से पैसे मांगता था.
- कई लोगों को इसने अपना शिकार बनाया, पैसे ने देने पर यह धमकी भी देता था.
- मामला तब प्रकाश में आया जब आरोपी ने कलेक्ट्रेट के नायाब नाजिर को धमकाते हुए पैसे छीन लिया.
- आजमगढ़ पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.