आजमगढ़: अपराधियों को जल्द सजा मिले इसको लेकर उत्तर प्रदेश शासन ने आजमगढ़ जिले में एडवांस फॉरेंसिक लैब बनाने का निर्णय लिया है. इस लैब के लिए 8 एकड़ जमीन की जरूरत होगी, जिसकी तलाश के लिए आजमगढ़ के जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान लगे हुए हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि शासन की तरफ से यह निर्णय लिया गया है कि आजमगढ़ जिले में एक एडवांस फॉरेंसिक लैब बनाया जाए. इस एडवांस फॉरेंसिक लैब के लिए 8 एकड़ जमीन की जरूरत है, जिसकी तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि 16 डिपार्टमेंट वाली इस एडवांस फॉरेंसिक लैब में लाई डिटेक्टर के साथ-साथ पॉलीग्राफ की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी.
ये भी पढ़ें- आजमगढ़: डिवाइडर से टकराई स्कूली बच्चों से भरी बस, 16 बच्चे घायल
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आजमगढ़ मंडल के अंतर्गत जो 3 जनपद आ रहे हैं. इन जनपदों के मामलों की जांच लखनऊ फॉरेंसिक लैब जाती है और जहां से रिपोर्ट आने में काफी देर होती है. इसका फायदा अपराधियों को मिल जाता है. ऐसे में जब आजमगढ़ जिले में इस फॉरेंसिक लैब की स्थापना हो जाएगी तो निश्चित रूप से अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सकेगी और निश्चित रूप से पुलिस का समय भी बचेगा.