अयोध्या: महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं. उनकी जांच रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद अयोध्या में चिकित्सा विभाग की टीम और जिला प्रशासन की सक्रियता बढ़ गई है. श्री मणि रामदास छावनी और उसके आसपास के मठ को सील कर दिया गया है. वहीं श्री मणि रामदास छावनी और महंत नृत्य गोपाल दास के संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है.
श्री कृष्ण जन्म उत्सव में शामिल होने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास 4 दिन के प्रवास पर मथुरा पहुंचे थे. मंगलवार सुबह वे अयोध्या से मथुरा के लिए रवाना हुए थे. जन्मोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वे मथुरा जंक्शन के सीताराम मंदिर में रुके थे. जहां उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी. इसके चलते उनका इलाज करने पहुंची चिकित्सकों की टीम ने पहले उनकी कोरोना जांच करवाई. इस दौरान जांच रिपोर्ट में महंत कोरोना संक्रमित पाए गए, जिसके बाद मथुरा से उन्हें सीधे मेदांता हॉस्पिटल के लिए एंबुलेंस से भेजा गया.
महंत नृत्य गोपाल दास के गनर की कोरोना जांच
सोमवार को महंत नृत्य गोपाल दास अपने दो गनर और एक निजी सेवक के साथ अयोध्या से मथुरा के लिए रवाना हुए थे. महंत की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद अब उनके दोनों गनर और सेवक की भी कोरोना जांच की जा रही है. वहीं महंत नृत्य गोपाल दास की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
महंत का स्थान किया जा रहा सैनिटाइज
अयोध्या में महंत नृत्य गोपाल दास के स्थान श्री मणि रामदास छावनी को सैनेटाइज किया जा रहा है. फायर सर्विस की टीम श्री मणि रामदास छावनी पहुंच चुकी है. श्री मणि रामदास छावनी में रह रहे महंत के शिष्य और सेवादारों को बाहर ना जाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं छावनी में आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित करते हुए सील कर दिया गया है.
चिकित्सा विभाग की टीम सक्रिय
दरअसल, श्री मणि रामदास छावनी अयोध्या का प्राचीन मठ है. अयोध्या आने वाले श्रद्धालु इसी स्थल पर आकर राम नगरी के वरिष्ठ संत महंत नृत्य गोपाल दास और उनके उत्तराधिकारी कमलनयन दास का आशीर्वाद लेते हैं. बड़ी संख्या में इस मठ में लोगों का आवागमन बना रहता है. ऐसे में महंत की कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन की चुनौती बढ़ गई है. चिकित्सक विभाग की टीम और जिला प्रशासन की ओर से महंत नृत्य गोपाल दास के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है.
कमल नयन दास शिष्यों के साथ जाएंगे मेदांता हॉस्पिटल
श्रीराम जन्म भूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य और महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी कमल नयन दास अपने शिष्यों के साथ गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल के लिए रवाना होने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं राम नगरी के मठ मंदिरों में वरिष्ठ संत महंत नृत्य गोपाल दास के स्वास्थ्य लाभ की कामना के साथ अनुष्ठान किया जा रहा है. सरयू तट पर रामा दल ट्रस्ट की ओर से महंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के साथ यज्ञाहुति दी गई है.
इसे भी पढ़ें- आडवाणी, जोशी और कल्याण सिंह को सम्मानित करे राम मंदिर ट्रस्ट: परमहंस दास