ETV Bharat / state

अयोध्या: पीएम मोदी के आगमन को लेकर 18 जुलाई को होगी ट्रस्ट की बैठक - श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक हुई. इस बैठक में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

श्री रामलला की मूर्ती
श्री रामलला विराजमान
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 5:48 PM IST

अयोध्या: जिले के सर्किट हाउस में हुई श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की शिष्टाचार बैठक समाप्त हो गई है. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के निर्देशों के साथ ट्रस्ट 18 जुलाई को अपनी बैठक करेगा. ट्रस्ट की यह बैठक महत्वपूर्ण है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाना है.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक आयोजित

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट मंदिर निर्माण को लेकर देरी नहीं करना चाहता हैं. जन्मभूमि परिसर में नींव की तैयारी पूरी हो गई है. लार्सन एंड टूब्रो कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जन्मभूमि परिसर में डेरा डाल दिया है. ऐसे में बॉर्डर सिक्योरिटी के डायरेक्टर जनरल केके शर्मा अयोध्या पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले चुके हैं. मंदिर निर्माण के दौरान राम जन्म भूमि की सुरक्षा को लेकर ट्रस्ट से उनकी चर्चा भी हो चुकी है.

बैठक से पहले ट्रस्ट ने तय किया एजेंडा
बुधवार को अयोध्या पहुंचे राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा सर्किट हाउस में रुके. गुरुवार को ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ वह बैठक में शामिल हुए. बैठक में नृपेंद्र मिश्रा के साथ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, राम जन्म भूमि सुरक्षा सलाहकार केके शर्मा, कमिश्नर एमपी अग्रवाल,आईजी रेंज डॉ संजीव गुप्ता, डीएम अनुज झा और एसएसपी आशीष तिवारी मौजूद रहे. राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा के साथ बैठक में 18 जुलाई को होने वाली बैठक का एजेंडा तय किया गया.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कहा है कि राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन निपेंद्र मिश्रा के साथ अनौपचारिक बैठक मुख्य बैठक से पहले चर्चा के लिए आयोजित की गई थी. इस बैठक में 18 जुलाई के लिए एजेंडा तय किया गया. प्रधानमंत्री के अयोध्या आगमन और राम मंदिर की आधारशिला को लेकर ट्रस्ट की बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

अभेद्य किले में तब्दील होगी जन्मभूमि
राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा सलाहकार और बीएसएफ के पूर्व डायरेक्टर जनरल केके शर्मा ने राम जन्मभूमि परिसर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले चुके हैं. राम जन्मभूमि के सुरक्षा पॉइंट का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने ट्रस्ट के अधिकारियों के साथ मंदिर निर्माण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की रणनीति पर चर्चा की. आपको बता दें कि बीएसएफ के पूर्व डीजी केके शर्मा राजस्थान कैडर के आईपीएस रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सुरक्षा के प्रमुख और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा की 6 साल तक व्यवस्था देखने वाले केके शर्मा को भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा द्वारा श्री राम जन्मभूमि की सुरक्षा सलाहकार मनोनीत किया गया है. रामलला की सुरक्षा के मद्देनजर केके शर्मा से यह आग्रह किया गया था कि राम जन्मभूमि परिसर की 70 एकड़ की सुरक्षा की समीक्षा की जाए.

ट्रस्ट पीएम मोदी को भेज चुका है आमंत्रण
सीएम योगी आदित्यनाथ के अयोध्या दौरे के एक दिन बाद ट्रस्ट के अध्यक्ष और श्री मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राम मंदिर की आधारशिला रखने के लिए आमंत्रण पत्र भेज चुके हैं. इसके बाद से अयोध्या में संतों महंतों और ट्रस्ट के पदाधिकारियों को पीएम मोदी के आगमन की बेसब्री से प्रतीक्षा है. ट्रस्ट और संतों का मत है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखेंगे. माना जा रहा है कि ट्रस्ट प्रधानमंत्री कार्यालय से पीएम मोदी के दौरे को लेकर हरी झंडी मिलने के बाद 18 जुलाई को होने वाली बैठक में अहम निर्णय लेगा.

श्रावण पूर्णिमा पर राम मंदिर का शिलान्यास संभव
आधारशिला रखने से पूर्व की लगभग तैयारियां ट्रस्ट ने पूरी कर ली हैं. राम मंदिर निर्माण कार्यशाला में रखे पत्थरों की सफाई का कार्य चल रहा है. वहीं राम जन्मभूमि परिसर में नींव को लेकर लार्सन एंड टर्बो कंपनी की तैयारियां अंतिम दौर में हैं. मंदिर निर्माण के दौरान सुरक्षा को लेकर राम जन्मभूमि परिसर के सुरक्षा सलाहकार केके शर्मा राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा की नीति बना रहे हैं. ऐसे में अब ट्रस्ट मंदिर निर्माण की शुरुआत में देरी नहीं करेगा. माना जा रहा है कि श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि पर राम जन्म भूमि का शिलान्यास संभव है. हालांकि अंतिम निर्णय ट्रस्ट को लेना है. 18 जुलाई को होने वाली बैठक के बाद स्थिति साफ हो जाएगी.

अयोध्या: जिले के सर्किट हाउस में हुई श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की शिष्टाचार बैठक समाप्त हो गई है. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के निर्देशों के साथ ट्रस्ट 18 जुलाई को अपनी बैठक करेगा. ट्रस्ट की यह बैठक महत्वपूर्ण है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाना है.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक आयोजित

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट मंदिर निर्माण को लेकर देरी नहीं करना चाहता हैं. जन्मभूमि परिसर में नींव की तैयारी पूरी हो गई है. लार्सन एंड टूब्रो कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जन्मभूमि परिसर में डेरा डाल दिया है. ऐसे में बॉर्डर सिक्योरिटी के डायरेक्टर जनरल केके शर्मा अयोध्या पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले चुके हैं. मंदिर निर्माण के दौरान राम जन्म भूमि की सुरक्षा को लेकर ट्रस्ट से उनकी चर्चा भी हो चुकी है.

बैठक से पहले ट्रस्ट ने तय किया एजेंडा
बुधवार को अयोध्या पहुंचे राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा सर्किट हाउस में रुके. गुरुवार को ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ वह बैठक में शामिल हुए. बैठक में नृपेंद्र मिश्रा के साथ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, राम जन्म भूमि सुरक्षा सलाहकार केके शर्मा, कमिश्नर एमपी अग्रवाल,आईजी रेंज डॉ संजीव गुप्ता, डीएम अनुज झा और एसएसपी आशीष तिवारी मौजूद रहे. राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा के साथ बैठक में 18 जुलाई को होने वाली बैठक का एजेंडा तय किया गया.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कहा है कि राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन निपेंद्र मिश्रा के साथ अनौपचारिक बैठक मुख्य बैठक से पहले चर्चा के लिए आयोजित की गई थी. इस बैठक में 18 जुलाई के लिए एजेंडा तय किया गया. प्रधानमंत्री के अयोध्या आगमन और राम मंदिर की आधारशिला को लेकर ट्रस्ट की बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

अभेद्य किले में तब्दील होगी जन्मभूमि
राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा सलाहकार और बीएसएफ के पूर्व डायरेक्टर जनरल केके शर्मा ने राम जन्मभूमि परिसर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले चुके हैं. राम जन्मभूमि के सुरक्षा पॉइंट का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने ट्रस्ट के अधिकारियों के साथ मंदिर निर्माण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की रणनीति पर चर्चा की. आपको बता दें कि बीएसएफ के पूर्व डीजी केके शर्मा राजस्थान कैडर के आईपीएस रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सुरक्षा के प्रमुख और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा की 6 साल तक व्यवस्था देखने वाले केके शर्मा को भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा द्वारा श्री राम जन्मभूमि की सुरक्षा सलाहकार मनोनीत किया गया है. रामलला की सुरक्षा के मद्देनजर केके शर्मा से यह आग्रह किया गया था कि राम जन्मभूमि परिसर की 70 एकड़ की सुरक्षा की समीक्षा की जाए.

ट्रस्ट पीएम मोदी को भेज चुका है आमंत्रण
सीएम योगी आदित्यनाथ के अयोध्या दौरे के एक दिन बाद ट्रस्ट के अध्यक्ष और श्री मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राम मंदिर की आधारशिला रखने के लिए आमंत्रण पत्र भेज चुके हैं. इसके बाद से अयोध्या में संतों महंतों और ट्रस्ट के पदाधिकारियों को पीएम मोदी के आगमन की बेसब्री से प्रतीक्षा है. ट्रस्ट और संतों का मत है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखेंगे. माना जा रहा है कि ट्रस्ट प्रधानमंत्री कार्यालय से पीएम मोदी के दौरे को लेकर हरी झंडी मिलने के बाद 18 जुलाई को होने वाली बैठक में अहम निर्णय लेगा.

श्रावण पूर्णिमा पर राम मंदिर का शिलान्यास संभव
आधारशिला रखने से पूर्व की लगभग तैयारियां ट्रस्ट ने पूरी कर ली हैं. राम मंदिर निर्माण कार्यशाला में रखे पत्थरों की सफाई का कार्य चल रहा है. वहीं राम जन्मभूमि परिसर में नींव को लेकर लार्सन एंड टर्बो कंपनी की तैयारियां अंतिम दौर में हैं. मंदिर निर्माण के दौरान सुरक्षा को लेकर राम जन्मभूमि परिसर के सुरक्षा सलाहकार केके शर्मा राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा की नीति बना रहे हैं. ऐसे में अब ट्रस्ट मंदिर निर्माण की शुरुआत में देरी नहीं करेगा. माना जा रहा है कि श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि पर राम जन्म भूमि का शिलान्यास संभव है. हालांकि अंतिम निर्णय ट्रस्ट को लेना है. 18 जुलाई को होने वाली बैठक के बाद स्थिति साफ हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.