अयोध्या: प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी शुक्रवार को बतौर अतिथि डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित अवध मिथिला सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के बुद्धिहीन वक्तव्य की अपेक्षा राहुल गांधी से नहीं की जा सकती थी. वह एक पुरानी राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष रह चुके हैं. उनके इस वक्तव्य के बाद किन शब्दों में निंदा की जाए, यह समझ से परे है.
जानिए क्या बोले बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी
बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने कहा कि मेक इन इंडिया की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने देश में रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से की थी. इसके पीछे सरकार की मंशा है कि देश-विदेश से उद्योगपति यहां आए और अपने उद्योग स्थापित करें, जिससे यहां के युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सके. मेक इन इंडिया पर राहुल गांधी का बयान बेहद शर्मनाक है. यह वक्तव्य अब सामने आने के बाद उनकी समझदारी की समीक्षा करना आवश्यक है.
पढ़ें: तमिलनाडु से आए हुए श्रद्धालुओं ने रामलला के किए दर्शन