ETV Bharat / state

अयोध्या में शुरू हो गई होली की धूम, भक्त व भगवान दोनों रंग में डूबे - श्रीरामवल्लभा कुंज

श्रीरामवल्लभा कुंज में फूलों की होली गायन-वादन व नृत्य की त्रिवेणी के बीच हो रही है. मंदिर के प्रमुख व सरयू महाआरती के संरक्षक स्वामी राजकुमार दास ने खुद भी संतों-भक्तों पर पुष्पवर्षा कर होली खेली.

श्रीरामवल्लभा कुंज
श्रीरामवल्लभा कुंज
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 2:42 AM IST

Updated : Apr 1, 2021, 9:22 PM IST

अयोध्या : बसंत पंचमी से अयोध्या में आरंभ रंगोत्सव के रस में भक्त व भगवान दोनों डूबने लगे हैं. प्रसिद्ध वैष्णव पीठ श्रीरामवल्लभाकुंज में होली करीब आने के साथ ही प्रतिदिन यह उत्सव जोर पकड़ता जा रहा है .

अयोध्या में शुरू हो गई होली की धूम, भक्त व भगवान दोनों लगे डूबने

संतों-भक्तों पर पुष्पवर्षा

श्रीरामवल्लभा कुंज में फूलों की होली गायन-वादन व नृत्य की त्रिवेणी के बीच हो रही है. मंदिर के प्रमुख व सरयू महाआरती के संरक्षक स्वामी राजकुमार दास ने खुद भी संतों-भक्तों पर पुष्पवर्षा कर होली खेली.

यह भी पढ़ें : योगी सरकार बनाएगी अयोध्या में विश्वस्तरीय हाईटेक टाउनशिप


इस अवसर पर मानव आश्रय दिल्ली के संजीव शंकर व प्रदीप जैन व ललित किशोर, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, नाका हनुमानगढ़ी महंत रामदास, आंजनेय सेवा संस्थान के अध्यक्ष शशिकांत दास, संतोष सिंह, अवध यूनिवर्सिटी चीफ प्रॉक्टर अजय प्रताप सिंह, समाजसेवी शिवेंद्र सिंह के साथ आश्रम के संत व विद्यार्थी मौजूद रहे.

अयोध्या : बसंत पंचमी से अयोध्या में आरंभ रंगोत्सव के रस में भक्त व भगवान दोनों डूबने लगे हैं. प्रसिद्ध वैष्णव पीठ श्रीरामवल्लभाकुंज में होली करीब आने के साथ ही प्रतिदिन यह उत्सव जोर पकड़ता जा रहा है .

अयोध्या में शुरू हो गई होली की धूम, भक्त व भगवान दोनों लगे डूबने

संतों-भक्तों पर पुष्पवर्षा

श्रीरामवल्लभा कुंज में फूलों की होली गायन-वादन व नृत्य की त्रिवेणी के बीच हो रही है. मंदिर के प्रमुख व सरयू महाआरती के संरक्षक स्वामी राजकुमार दास ने खुद भी संतों-भक्तों पर पुष्पवर्षा कर होली खेली.

यह भी पढ़ें : योगी सरकार बनाएगी अयोध्या में विश्वस्तरीय हाईटेक टाउनशिप


इस अवसर पर मानव आश्रय दिल्ली के संजीव शंकर व प्रदीप जैन व ललित किशोर, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, नाका हनुमानगढ़ी महंत रामदास, आंजनेय सेवा संस्थान के अध्यक्ष शशिकांत दास, संतोष सिंह, अवध यूनिवर्सिटी चीफ प्रॉक्टर अजय प्रताप सिंह, समाजसेवी शिवेंद्र सिंह के साथ आश्रम के संत व विद्यार्थी मौजूद रहे.

Last Updated : Apr 1, 2021, 9:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.