अयोध्या : जनपद में रोजाना बढ़ रहे कोरोना मरीजों की तादात थमने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार की शाम तो पिछले साल का भी रिकॉर्ड टूट गया और एक साथ 24 घंटे में 173 संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद जिले में हाहाकार मच गया है. बड़ी तादाद में मरीज होम आइसोलेट है.वही कोरोना की सेकंड वेब का असर इतना खतरनाक है कि बहुत जल्द लोग बीमार हो रहे हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ रहा है. बुधवार की सुबह कोरोना से संक्रमित शहर के प्रमुख व्यवसाई की इलाज के दौरान राजकीय मेडिकल कॉलेज में बनाए गए स्पेशल कोविड-19 वार्ड में मौत हो गई.
एक दिन पहले पाए गए थे पॉजिटिव
शहर के प्रमुख व्यवसायियों में से एक इस व्यवसायी की कोविड-19 रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव पाई गई थी. इसके बाद गंभीर रूप से बीमार हालत में उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज के स्पेशल कोविड-19 वार्ड में एडमिट कराया गया था. यहां बुधवार की सुबह 4 बजे उनकी मौत हो गई. वहीं, बड़ी तादाद में मरीज L2 हॉस्पिटल में अपना इलाज करा रहे हैं. जिले में लगातार संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है, जिसके कारण लोग डरे हुए हैं. डराने वाली बात यह भी है कि जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या प्रतिदिन दुगनी रफ्तार से बढ़ रही है.
बुधवार तक पाए जा चुके एक्टिव 708 संक्रमित मरीज
मंगलवार को नए पॉजिटिव मरीजों की संख्या- 173
मंगलवार को ठीक हुए मरीजों की संख्या- 23
मंगलवार को नेगेटिव रिपोर्ट की संख्या - 3137
मंगलवार को लिए गए सैम्पल - 3071
अब तक कुल पॉजिटिव केस -8979
अब तक कुल ठीक मरीज-8139
जिले में कुल ऐक्टिव केस - 708
रामनवमी मेले पर कोरोना का साया
जिले में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने रामनवमी मेले को प्रतिबंधों के साए में जकड़ने का निर्णय लिया है. डीएम अनुज कुमार झा ने स्पष्ट कर दिया है कि बाहर से आने वाली भीड़ को अयोध्या में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. जिन श्रद्धालुओं के पास RT-PCR की नेगेटिव रिपोर्ट होगी, उन्ही को अयोध्या में प्रवेश की अनुमति मिलेगी. साथ ही जिला प्रशासन ने साधु-संतों से अपील की है कि वह अपने शिष्यों से कहे कि अयोध्या में आने की जगह में अपने घरों पर ही राम नवमी का पर्व मनाएं.