अयोध्या: 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान राम की नगरी अयोध्या में मंदिर निर्माण की आधारशिला रखेंगे. इसे लेकर अयोध्या नगरी को सजाया जा रहा है. साथ ही सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था भी की गई है. कार्यक्रम में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए, इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी तरह सक्रिय हैं. करीब 1:30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे और यहां का हवाई सर्वेक्षण के साथ ही सरयू तट पर पूजा-अर्चना भी की.
अयोध्या में 5 अगस्त को जब भूमि पूजन का कार्यक्रम होगा तो उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही सर संघचालक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ डॉक्टर मोहनराव भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही सैकड़ों वीवीआइपी भी मौजूद रहेंगे.
सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे और यहां पर उन्होंने हवाई जहाज से ही पूरी नगरी का सर्वेक्षण किया. इसके बाद वे भूमि पूजन कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री का 3 से 4 घंटे तक अयोध्या में ही रुकने का कार्यक्रम है. मुख्यमंत्री को इस दौरान जो भी खामियां नजर आएंगी, उन्हें अधिकारियों को दूर करने के निर्देश देंगे.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर आंदोलन के अग्रणी संत की कहानी, जानिए निशेंद्र मोहन की जुबानी
बता दें कि 2 अगस्त को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या आने का कार्यक्रम निर्धारित था, लेकिन अचानक ही उनके मंत्रिमंडल की कैबिनेट मंत्री कमल रानी का कोरोना के चलते निधन हो गया, जिससे कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा था. इसके बाद सोमवार को मुख्यमंत्री तैयारियों की समीक्षा करने अयोध्या पहुंचे हैं.