ETV Bharat / state

साकेत महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बसन्तोत्सव - basantotsav celebrated with joy in saket college i

अयोध्या के साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीएड संकाय के तत्वावधान में बसन्तोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम को हुए मुख्य अतिथि कुलसचिव डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय उमानाथ ने संबोधित किया. इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने 'गागर में सागर' भर दिया.

छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 11:15 AM IST

अयोध्या : जिले के साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीएड संकाय के तत्वावधान में बसन्तोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम को हुए मुख्य अतिथि कुलसचिव डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय उमानाथ ने संबोधित किया. इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने 'गागर में सागर' भर दिया. वहीं विशिष्ठ अतिथि प्रबंधन समिति के सचिव अरविन्द सिंघल ने कहा कि शिक्षित और अशिक्षित में सदैव अंतर रहता है. सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति शिक्षा के महत्व और हमारी संस्कृति साथ हमारी सभ्यता पर प्रकाश डालती रही है.

बसंत गीतों की मनमोहक प्रस्तुति
बसंत गीतों की मनमोहक प्रस्तुति

व्यक्तित्व के विकास में सहायक

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दीपकृष्ण वर्मा ने कहा कि युवा महोत्सव छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास में सहायक होते है. वहीं प्राचार्य डॉ. अभय कुमार सिंह ने कहा की छात्राओं के व्यक्तित्व के विकास और महाविद्यालय का स्वस्थ वातावरण बनाने हेतु संकायवार युवा महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे.

सामूहिक होली नृत्य पर दर्शक झूम उठे
सामूहिक होली नृत्य पर दर्शक झूम उठे

बसंत गीतों की मनमोहक प्रस्तुति

कार्यक्रम के दौरान शालिनी दूबे ने सरस्वती वन्दना और सत्यम तिवारी ने महाविद्यालय गीत प्रस्तुत किया. प्रीति पाण्डेय ने 'वर दे वीणा वादिनी वर दे' सरस्वती वन्दना पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया. बसंत नृत्य में 'धरती अम्बर झूल रहे हैं' रागिनी, बबिता, अनुराधा और श्रीसुधा ने प्रस्तुत किया. तो वहीं लोकगीत सपना, पूजा और जागृति ने प्रस्तुत किया.

गलवान घाटी में हुई हिंसा और झड़प का नाट्य रूपान्तरण

भारतीय सेना और चीन सेना के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प का नाट्य रूपांतरण रिटायर्ड फौजी सत्यपाल बी.एड छात्र के निर्देशन में सुधीर, शिवा और उनके साथियों ने प्रस्तुत किया. अभिषेक त्रिपाठी के निर्देशन में गोविन्द, सुधीर, अशू, शुभम, अनूजा और जागृति आदि ने कोराना जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. वहीं हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की सामूहिक नृत्यगायन में रागिनी और श्रीसुधा ने प्रस्तुत किया.

सुनील भारती के गीत और अमित जायसवाल की स्टैंड अप कॉमेडी ने दर्शकों का मन मोह लिया. सुधीर यादव के निर्देशन में साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डालने हुए एक हास्य नाटक राहुल, अंशु, और शुभम ने प्रस्तुत किया.

सामूहिक होली नृत्य पर दर्शक झूम उठे

आकांक्षा, नृत्या, प्रिया और निकिता के बसन्त गीत ने वातावरण को बसंती बना दिया, तो वहीं बबिता, तनूजा, अमिता, गोविन्द श्रीकान्त, अमन, विशाल, कंचन ने सामूहिक होली 'नृत्य बरसाने में होली मचे' पर दर्शकों ने अत्यधिक आनन्द उठाया. सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन 'मिशन शक्ति' के अन्तर्गत एक दिन की बनी प्राचार्य प्रतिमा शुक्ला ने किया. धन्यवाद ज्ञापन बीएड संकायाध्यक्ष डॉ. प्रतिभा राय ने किया.

कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित कराने में बीएड संकाय के डॉ. राम सरदार यादव, डॉ. शिखा वर्मा, डॉ. रचना सिन्हा, डॉ. अशु तिपाठी, डॉ. नीलम और बी.एड के छात्र-छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

अयोध्या : जिले के साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीएड संकाय के तत्वावधान में बसन्तोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम को हुए मुख्य अतिथि कुलसचिव डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय उमानाथ ने संबोधित किया. इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने 'गागर में सागर' भर दिया. वहीं विशिष्ठ अतिथि प्रबंधन समिति के सचिव अरविन्द सिंघल ने कहा कि शिक्षित और अशिक्षित में सदैव अंतर रहता है. सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति शिक्षा के महत्व और हमारी संस्कृति साथ हमारी सभ्यता पर प्रकाश डालती रही है.

बसंत गीतों की मनमोहक प्रस्तुति
बसंत गीतों की मनमोहक प्रस्तुति

व्यक्तित्व के विकास में सहायक

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दीपकृष्ण वर्मा ने कहा कि युवा महोत्सव छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास में सहायक होते है. वहीं प्राचार्य डॉ. अभय कुमार सिंह ने कहा की छात्राओं के व्यक्तित्व के विकास और महाविद्यालय का स्वस्थ वातावरण बनाने हेतु संकायवार युवा महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे.

सामूहिक होली नृत्य पर दर्शक झूम उठे
सामूहिक होली नृत्य पर दर्शक झूम उठे

बसंत गीतों की मनमोहक प्रस्तुति

कार्यक्रम के दौरान शालिनी दूबे ने सरस्वती वन्दना और सत्यम तिवारी ने महाविद्यालय गीत प्रस्तुत किया. प्रीति पाण्डेय ने 'वर दे वीणा वादिनी वर दे' सरस्वती वन्दना पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया. बसंत नृत्य में 'धरती अम्बर झूल रहे हैं' रागिनी, बबिता, अनुराधा और श्रीसुधा ने प्रस्तुत किया. तो वहीं लोकगीत सपना, पूजा और जागृति ने प्रस्तुत किया.

गलवान घाटी में हुई हिंसा और झड़प का नाट्य रूपान्तरण

भारतीय सेना और चीन सेना के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प का नाट्य रूपांतरण रिटायर्ड फौजी सत्यपाल बी.एड छात्र के निर्देशन में सुधीर, शिवा और उनके साथियों ने प्रस्तुत किया. अभिषेक त्रिपाठी के निर्देशन में गोविन्द, सुधीर, अशू, शुभम, अनूजा और जागृति आदि ने कोराना जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. वहीं हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की सामूहिक नृत्यगायन में रागिनी और श्रीसुधा ने प्रस्तुत किया.

सुनील भारती के गीत और अमित जायसवाल की स्टैंड अप कॉमेडी ने दर्शकों का मन मोह लिया. सुधीर यादव के निर्देशन में साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डालने हुए एक हास्य नाटक राहुल, अंशु, और शुभम ने प्रस्तुत किया.

सामूहिक होली नृत्य पर दर्शक झूम उठे

आकांक्षा, नृत्या, प्रिया और निकिता के बसन्त गीत ने वातावरण को बसंती बना दिया, तो वहीं बबिता, तनूजा, अमिता, गोविन्द श्रीकान्त, अमन, विशाल, कंचन ने सामूहिक होली 'नृत्य बरसाने में होली मचे' पर दर्शकों ने अत्यधिक आनन्द उठाया. सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन 'मिशन शक्ति' के अन्तर्गत एक दिन की बनी प्राचार्य प्रतिमा शुक्ला ने किया. धन्यवाद ज्ञापन बीएड संकायाध्यक्ष डॉ. प्रतिभा राय ने किया.

कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित कराने में बीएड संकाय के डॉ. राम सरदार यादव, डॉ. शिखा वर्मा, डॉ. रचना सिन्हा, डॉ. अशु तिपाठी, डॉ. नीलम और बी.एड के छात्र-छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.