ETV Bharat / state

युवक का अपहरण कर 10 लाख की फिरौती मांगने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

अयोध्या में एक युवक के लिए खरीदने के लिए जमीन ढूंढना मुसीबत बन गया. बदमाशों को जैसे ही पता चला कि युवक के पास 10 लाख रुपये हैं तो उन्होंने उसे जमीन दिखाने के बहाने बुलाया और उसको बंधक बना लिया.

ayodhya-police-arrested-four-abductors-youth-rescued
ayodhya-police-arrested-four-abductors-youth-rescued
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 9:07 PM IST

अयोध्या: जिले में बदमाश सक्रिय हैं और वो किसी को भी निशाना बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं. अयोध्या पुलिस के हरकत में आने के बाद इन चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. इन्होंने एक युवक का अपहरण किया था. ये उसके परिजनों से 10 लाख रुपये मांग रहे थे. इन लोगों को युवक से बातचीत में पता चला था कि उसके पास 10 लाख रुपये हैं. इन्होंने युवक के अपहरण का प्लान बनाया और उसको जमीन दिखाने के नाम पर बुलाया. जब युवक वहां पहुंचा तो उसका अपहरण कर लिया.

हालांकि नाटकीय घटनाक्रम के दौरान बदमाशों ने अपहृत किए गए युवक को रात में ही छोड़ दिया था. इसके बाद पीड़ित की तहरीर पर चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. चारों अपहरणकर्ताओं के पास से अपहरण में प्रयुक्त होने वाली कार और अवैध तमंचा बरामद कर लिया गया है.



ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसा: मृतकों के परिजनों को कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकारों ने दिए एक-एक करोड़ के चेक


अयोध्या एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि दो दिन पूर्व कोतवाली नगर के सुल्तानपुर रोड स्थित राम जी समोसा के दुकान के पास से युवक का अपहरण किया गया और परिजनों से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई. चारों अपहरणकर्ताओं ने जमीन दिखाने के नाम पर युवक को बुलाया था. उसके बाद कार में बिठा कर ले जाने लगे, तब युवक को पता लगा कि उसका अपहरण हो चुका है.

हालांकि अचानक देर रात अपहरणकर्ताओं ने युवक को छोड़ दिया, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए चारों अपहरणकर्ताओं को सुलतानपुर रोड बरम बाबा के पास से गिरफ्तार कर लिया. यह चारों अपहरणकर्ता बस्ती, गोंडा और प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं. युवक को जमीन खरीदनी थी, जिसके लिए युवक ने कई लोगों से बातचीत की थी और अपहरणकर्ताओं को यह मालूम था कि उसके पास 10 लाख रुपये रखे हुए हैं, जिसके बाद उसका अपहरण कर फिरौती मांगी गई.

अयोध्या: जिले में बदमाश सक्रिय हैं और वो किसी को भी निशाना बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं. अयोध्या पुलिस के हरकत में आने के बाद इन चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. इन्होंने एक युवक का अपहरण किया था. ये उसके परिजनों से 10 लाख रुपये मांग रहे थे. इन लोगों को युवक से बातचीत में पता चला था कि उसके पास 10 लाख रुपये हैं. इन्होंने युवक के अपहरण का प्लान बनाया और उसको जमीन दिखाने के नाम पर बुलाया. जब युवक वहां पहुंचा तो उसका अपहरण कर लिया.

हालांकि नाटकीय घटनाक्रम के दौरान बदमाशों ने अपहृत किए गए युवक को रात में ही छोड़ दिया था. इसके बाद पीड़ित की तहरीर पर चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. चारों अपहरणकर्ताओं के पास से अपहरण में प्रयुक्त होने वाली कार और अवैध तमंचा बरामद कर लिया गया है.



ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसा: मृतकों के परिजनों को कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकारों ने दिए एक-एक करोड़ के चेक


अयोध्या एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि दो दिन पूर्व कोतवाली नगर के सुल्तानपुर रोड स्थित राम जी समोसा के दुकान के पास से युवक का अपहरण किया गया और परिजनों से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई. चारों अपहरणकर्ताओं ने जमीन दिखाने के नाम पर युवक को बुलाया था. उसके बाद कार में बिठा कर ले जाने लगे, तब युवक को पता लगा कि उसका अपहरण हो चुका है.

हालांकि अचानक देर रात अपहरणकर्ताओं ने युवक को छोड़ दिया, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए चारों अपहरणकर्ताओं को सुलतानपुर रोड बरम बाबा के पास से गिरफ्तार कर लिया. यह चारों अपहरणकर्ता बस्ती, गोंडा और प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं. युवक को जमीन खरीदनी थी, जिसके लिए युवक ने कई लोगों से बातचीत की थी और अपहरणकर्ताओं को यह मालूम था कि उसके पास 10 लाख रुपये रखे हुए हैं, जिसके बाद उसका अपहरण कर फिरौती मांगी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.