ETV Bharat / state

अयोध्या पुलिस को बड़ी सफलता, लोगों पर रौब जमाने वाला फर्जी लेफ्टिनेंट कर्नल गिरफ्तार

अयोध्या पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने एक लेफ्टिनेंट कर्नल को गिरफ्तार किया है. ये लोगों को अपना कार्ड दिखाकार रौब जमाता था.

ayodhya-police-arrested-fake-lieutenant-colonel
ayodhya-police-arrested-fake-lieutenant-colonel
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 10:39 PM IST

अयोध्या: यहां पुलिस ने एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक फर्जी लेफ्टिनेंट कर्नल को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवक के पास से लेफ्टिनेंट कर्नल की फर्जी आईडी कार्ड बरामद हुई है. इसके जरिए वह लोगों पर अपना रौब झाड़ता था और कई स्थानों पर उसने आर्थिक लाभ भी उठाया था. पुलिस ने इस मामले में पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. युवक की गिरफ्तारी से फर्जी लेफ्टिनेंट कर्नल की पोल खुल गयी.

ये भी पढ़ें- अश्लील फोटो वायरल कर आनंद गिरि बदनाम करेगा, पढ़िए नरेंद्र गिरि का सुसाइड नोट...


थाना कैण्ट के प्रभारी निरीक्षक व थाना कैन्ट पुलिस की चेकिंग के दौरान 20 सितम्बर को थाना क्षेत्र कैन्ट जनपद अयोध्या क्षेत्रान्तर्गत स्थित सहादतगंज बैरियर से अभियुक्त आलोक कुमार कश्यप पुत्र यतीन्द्र नाथ झा निवासी वार्ड नं0 17, भगवती गोयल गर्ल्स हाईस्कूल के पीछे, हटखोला कम्पाउंड, थाना फोरबिन्सगंज, जिला अररिया, बिहार को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें- शिवपाल यादव से मिले असदुद्दीन ओवैसी, गठबंधन को लेकर सस्पेंस बरकरार

गिरफ्तारी के बाद तलाशी के दौरान पकड़े गए युवक के पास से सेना का फर्जी आई कार्ड बरामद हुआ. छानबीन की गई तो पता चला कि सेना से उसका कोई लेना देना नहीं था. तलाशी में उसके पास से 2500 रुपये भी बरामद हुए थे. इसको दिखा कर अभियुक्त विभिन्न स्थानों पर आर्थिक लाभ लेता था.

पुलिस ने आलोक कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि वह सेना में भर्ती होने चाहता था, लेकिन भर्ती न हो पाने के कारण उसने गूगल की मदद से सेना के लेफ्टिनेंट का फर्जी पहचान पत्र तैयार किया. इस पहचान पत्र की मदद से वह टोल टैक्स में छूट भी पा जाता था. चौकी प्रभारी विवेक राय ने बताया कि आलोक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.

अयोध्या: यहां पुलिस ने एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक फर्जी लेफ्टिनेंट कर्नल को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवक के पास से लेफ्टिनेंट कर्नल की फर्जी आईडी कार्ड बरामद हुई है. इसके जरिए वह लोगों पर अपना रौब झाड़ता था और कई स्थानों पर उसने आर्थिक लाभ भी उठाया था. पुलिस ने इस मामले में पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. युवक की गिरफ्तारी से फर्जी लेफ्टिनेंट कर्नल की पोल खुल गयी.

ये भी पढ़ें- अश्लील फोटो वायरल कर आनंद गिरि बदनाम करेगा, पढ़िए नरेंद्र गिरि का सुसाइड नोट...


थाना कैण्ट के प्रभारी निरीक्षक व थाना कैन्ट पुलिस की चेकिंग के दौरान 20 सितम्बर को थाना क्षेत्र कैन्ट जनपद अयोध्या क्षेत्रान्तर्गत स्थित सहादतगंज बैरियर से अभियुक्त आलोक कुमार कश्यप पुत्र यतीन्द्र नाथ झा निवासी वार्ड नं0 17, भगवती गोयल गर्ल्स हाईस्कूल के पीछे, हटखोला कम्पाउंड, थाना फोरबिन्सगंज, जिला अररिया, बिहार को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें- शिवपाल यादव से मिले असदुद्दीन ओवैसी, गठबंधन को लेकर सस्पेंस बरकरार

गिरफ्तारी के बाद तलाशी के दौरान पकड़े गए युवक के पास से सेना का फर्जी आई कार्ड बरामद हुआ. छानबीन की गई तो पता चला कि सेना से उसका कोई लेना देना नहीं था. तलाशी में उसके पास से 2500 रुपये भी बरामद हुए थे. इसको दिखा कर अभियुक्त विभिन्न स्थानों पर आर्थिक लाभ लेता था.

पुलिस ने आलोक कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि वह सेना में भर्ती होने चाहता था, लेकिन भर्ती न हो पाने के कारण उसने गूगल की मदद से सेना के लेफ्टिनेंट का फर्जी पहचान पत्र तैयार किया. इस पहचान पत्र की मदद से वह टोल टैक्स में छूट भी पा जाता था. चौकी प्रभारी विवेक राय ने बताया कि आलोक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.