ETV Bharat / state

बेटे पर चढ़ा आशिकी का बुखार, त्रिशूल से वारकर पिता को उतारा मौत के घाट - औरैया क्राइम खबर

औरैया जनपद में आशिकी में चूर बेटे ने पिता की त्रिशूल से वारकर हत्या कर दी. आरोपी के भाई ने बताया कि पिता की आरोपी की प्रेमिका को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

बेटे ने की पिता की हत्या.
बेटे ने की पिता की हत्या.
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 1:59 PM IST

औरैयाः आपने आशिकी में प्रेमी-प्रेमिकाओं को जान देते तो सुना होगा, लेकिन औरैया जनपद में एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसमें आशिकी के नशे में चूर पुत्र ने अपने ही पिता की त्रिशूल से हत्या कर दी. हत्याकर आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया. पुत्र के द्वारा पिता की हत्या की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

औरैया के अजीतमल थाना क्षेत्र के भीखेपुर निवासी 55 वर्षीय अरविंद कुमार की उसके ही पुत्र शिवम ने रात दो बजे के करीब त्रिशूल से कई बार वारकर हत्या कर दी. इसी बीच अन्य परिजनों की आंख खुल गई, तो शिवम मौके से भाग गया. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

मृतक के दूसरे पुत्र दीपक ने बताया कि उसके भाई शिवम और पिता अरविंद में शिवम की प्रेमिका को लेकर सोमवार को विवाद हुआ था. जिसके बाद दोपहर में शिवम बिना बताए कहीं चला गया था. रात करीब डेढ़ बजे वह वापस आया और पिता की त्रिशूल से वारकर हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें- रिश्ते का खूनः मोबाइल फोन के लिए बेटे ने कर दी पिता की हत्या

सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि बीते दिन अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भीखेपुर में किसी बात को लेकर कुछ दिनों से शिवम और उसके पिता अरविंद कुमार में विवाद चल रहा था. जिसके बाद शिवम सोमवार दोपहर बिना बताए घर से कहीं चला गया था. सोमवार की देर रात शिवम घर वापस आया और सो रहे अपने पिता की हत्या कर दी. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

औरैयाः आपने आशिकी में प्रेमी-प्रेमिकाओं को जान देते तो सुना होगा, लेकिन औरैया जनपद में एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसमें आशिकी के नशे में चूर पुत्र ने अपने ही पिता की त्रिशूल से हत्या कर दी. हत्याकर आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया. पुत्र के द्वारा पिता की हत्या की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

औरैया के अजीतमल थाना क्षेत्र के भीखेपुर निवासी 55 वर्षीय अरविंद कुमार की उसके ही पुत्र शिवम ने रात दो बजे के करीब त्रिशूल से कई बार वारकर हत्या कर दी. इसी बीच अन्य परिजनों की आंख खुल गई, तो शिवम मौके से भाग गया. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

मृतक के दूसरे पुत्र दीपक ने बताया कि उसके भाई शिवम और पिता अरविंद में शिवम की प्रेमिका को लेकर सोमवार को विवाद हुआ था. जिसके बाद दोपहर में शिवम बिना बताए कहीं चला गया था. रात करीब डेढ़ बजे वह वापस आया और पिता की त्रिशूल से वारकर हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें- रिश्ते का खूनः मोबाइल फोन के लिए बेटे ने कर दी पिता की हत्या

सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि बीते दिन अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भीखेपुर में किसी बात को लेकर कुछ दिनों से शिवम और उसके पिता अरविंद कुमार में विवाद चल रहा था. जिसके बाद शिवम सोमवार दोपहर बिना बताए घर से कहीं चला गया था. सोमवार की देर रात शिवम घर वापस आया और सो रहे अपने पिता की हत्या कर दी. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.