गौरतलब है कि औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र में 15 मार्च 2020 को जमीनी विवाद के चलते कमलेश पाठक और उनके सहयोगियों ने अधिवक्ता मंजुल चौबे और उसकी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद हत्याकांड के आरोपी कमलेश पाठक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी के बाद से कमलेश पाठक जेल में बंद थे.
पूर्व बाहुबली सांसद उमाकांत यादव को गैंगस्टर एक्ट में मिली सशर्त जमानत
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पूर्व बाहुबली सांसद उमाकांत यादव को गैंगस्टर एक्ट में सशर्त जमानत पर रिहा करने का निर्देश दिया है. यह आदेश न्यायमूर्ति अजय भनोट ने दिया है.
याची अधिवक्ता राम प्रताप यादव का कहना था कि याची को एक केस के गैंग चार्ट के आधार पर गैंंगस्टर एक्ट के तहत फंसाया गया है. वह 12 फरवरी 21 से जेल में बंद है. अपर सत्र न्यायालय ने याची की 15 जून 21 को जमानत अर्जी खारिज कर दी थी.
याची के खिलाफ आजमगढ़ के दीदारगंज थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत FIR दर्ज कराई गई थी. याची ने अपने आपराधिक इतिहास का स्पष्टीकरण दिया है. याची का कहना है कि 2009 के बाद उस पर कोई आपराधिक केस दर्ज नहीं किया गया है. वह कानून मानने वाला नागरिक हैं. याची का कहना है कि 68 साल की उम्र में वह कई बीमारियों से परेशान हैं. इसलिए उसे जमानत दी गई, तो वह शर्तों का पालन करेगा.
इसे पढ़ें- 'मैं बार-बार बिकती रही.. वो मेरा जिस्म नोचते रहे', झकझोर देगी इस बेबस लड़की की कहानी