औरैया: जनपद की दिबियापुर थाना पुलिस (Dibiyapur Thana Police) व एसओजी (SOG) टीम ने क्षेत्र के हरचंदपुर गांव के पास हिन्दुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) की कानपुर-रेवाड़ी पाइपलाइन से तेल (पेट्रोल व डीजल) चोरी करने का असफल प्रयास करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड समेत दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
रविवार सुबह जनपद के दिबियापुर थाना पुलिस व एसओजी टीम ने हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की कानपुर-रेवाड़ी पाइपलाइन में चोरी का असफल प्रयास करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड मुकेश कुमार पुत्र रघुनाथ सिंह निवासी ग्राम जैतपुर थाना लवेदी जनपद इटावा समेत नीरज पुत्र राजू बाल्मीकि व ऋषि कुमार पुत्र महेश बाबू को गिरफ्तार कर लिया. गिरोह का एक अन्य सदस्य मोनू पुत्र गुरुदीन भागने में सफल रहा.
दरअसल बीती 13 दिसंबर को अहिभुसन भट्टाचार्य निवासी एचपीसीएल लिमिटेड टाटा रोड मुम्बई अकोट महाराष्ट्र ने दिबियापुर थाना में लिखित तहरीर देते हुए बताया था कि क्षेत्र के हरचंदपुर गांव से निकली हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की कानपुर-रेवाड़ी पाइप लाइन के चैनल नम्बर 367.681 पर कुछ अज्ञात लोगों ने तेल चोरी करने का प्रयास किया था. इस पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज के जांच शुरू कर दी थी. पकड़े गए अभियुक्तों के पास से फावड़ा, कुदाल, खुरपा समेत कई अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं. आरोपियों से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है. पता लगाया जा रहा है कि इनके गैंग में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.
वहीं, एसपी चारू निगम ने बताया कि आज दिबियापुर थाना पुलिस व एसओजी टीम ने हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की कानपुर-रेवाड़ी पाइप लाइन में पेट्रोल/डीजल की चोरी करने का प्रयास कर रहे मास्टरमाइंड समेत दो अन्य लोगो को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, एक अन्य अभियुक्त भागने में सफल रहा. उसको पकड़ने के लिए टीमें लगी हुई है. एसपी ने आरपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ेंः सिक्किम में शहीद हुए ललितपुर के जवान का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार