ETV Bharat / state

Auraiya News: आर्टिफिशियल ज्वैलरी वापस करने के विवाद में चली गोलियां, 4 हमलावर गिरफ्तार - औरैया की क्राइम न्यूज

औरैया में आर्टिफिशियल ज्वैलरी वापस करने के विवाद गोलियां चल गईं. इस मामले में पुलिस ने चार हमलावरों को गिरफ्तार किया है.

Etv bharat
आर्टिफिशियल ज्वैलरी वापस करने को लेकर हुए विवाद में चली गोलियां, 4 हमलावर गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 10:11 PM IST

औरैया: सदर कोतवाली क्षेत्र के गुमटी मोहाल स्थित एक आर्टिफिशियल ज्वैलरी की दुकान में आर्टिफिशियल ज्वैलरी वापस करने को लेकर कुछ युवकों से दुकानदार का विवाद हो गया. बाइकों से आए तीन युवकों ने दुकानदार के साथ मारपीट कर तमंचे से फायरिंग कर दी. इसमें एक युवती समेत तीन लोग घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने 2 हमलावरों को पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया. वही पुलिस ने 4 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, गुमटी मोहाल निवासी आकाश गुप्ता की घर के बाहर आर्टिफिशियल ज्वैलरी की दुकान है. शनिवार देर शाम उसकी दुकान पर जरुहुलिया निवासी तीन युवक एक युवती को लेकर पहुंचे. उस पर एक माह पहले ली गई ज्वैलरी वापस करने का दबाव बनाने लगे. आकाश द्वारा ज्वैलरी वापस न करने पर वह लोग धमकी देकर चले गए. कुछ देर बाद वह तीन युवक सफेद रंग की बाइक से आए और उसके साथ मारपीट करने लगे. मारपीट होती देखकर व्यापारी व दुकानदार एकजुट हुए तो युवक ने तमंचे से फायर कर दिया. तमंचे से चली गोली के छर्रे कानपुर देहात के वीरपुर निवासी सलोनी (20), गुमटी मोहाल निवासी आलोक (38) व रुहाई मोहाल निवासी आदित्य विश्नोई (30) को लग गए.

फायरिंग होते ही देख बाजार में भगदड़ मच गई. आक्रोशित व्यापारियों ने बाइक सवार हमलावर दो युवकों को दौड़ाकर पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी. सरेआम बाजार में गोली चलने की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर जा पहुंची. पुलिस के पहुंचने के बाद भी व्यापारी हमलावरों की पिटाई करते रहे. हमलावरों को भीड़ से बचाने में पुलिस के पसीने छूट गए. मामला बढ़ता देख कोतवाली से भारी पुलिस फोर्स पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराने के बाद हमलावर दोनों युवकों को कोतवाली ले गई.

इसे लेकर एसपी चारू निगम ने बताया कि आज शाम सूचना मिली थी कि सदर बाजार में एक आर्टिफिशियल ज्वैलरी की दुकान पर सामान वापसी को लेकर कोई विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ा कि युवकों ने दुकानदार के साथ मारपीट और फायरिंग की. फायरिंग में युवती समेत 3 लोगों को छर्रे लगे हैं. सभी घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. वहां से उन्हें रेफर कर दिया गया है. वहीं, अब तक हमलावर अमन चौहान, ब्रजेन्द्र सिंह, शशांक ठाकुर व विजय ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी दो अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीमें प्रयास कर रही है. जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी हो जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Jhansi में मंत्री संजय निषाद बोले, अखिलेश ऐसे ही सलाहकार रखे रहें तो 2024 में भी भाजपा सरकार बनेगी

औरैया: सदर कोतवाली क्षेत्र के गुमटी मोहाल स्थित एक आर्टिफिशियल ज्वैलरी की दुकान में आर्टिफिशियल ज्वैलरी वापस करने को लेकर कुछ युवकों से दुकानदार का विवाद हो गया. बाइकों से आए तीन युवकों ने दुकानदार के साथ मारपीट कर तमंचे से फायरिंग कर दी. इसमें एक युवती समेत तीन लोग घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने 2 हमलावरों को पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया. वही पुलिस ने 4 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, गुमटी मोहाल निवासी आकाश गुप्ता की घर के बाहर आर्टिफिशियल ज्वैलरी की दुकान है. शनिवार देर शाम उसकी दुकान पर जरुहुलिया निवासी तीन युवक एक युवती को लेकर पहुंचे. उस पर एक माह पहले ली गई ज्वैलरी वापस करने का दबाव बनाने लगे. आकाश द्वारा ज्वैलरी वापस न करने पर वह लोग धमकी देकर चले गए. कुछ देर बाद वह तीन युवक सफेद रंग की बाइक से आए और उसके साथ मारपीट करने लगे. मारपीट होती देखकर व्यापारी व दुकानदार एकजुट हुए तो युवक ने तमंचे से फायर कर दिया. तमंचे से चली गोली के छर्रे कानपुर देहात के वीरपुर निवासी सलोनी (20), गुमटी मोहाल निवासी आलोक (38) व रुहाई मोहाल निवासी आदित्य विश्नोई (30) को लग गए.

फायरिंग होते ही देख बाजार में भगदड़ मच गई. आक्रोशित व्यापारियों ने बाइक सवार हमलावर दो युवकों को दौड़ाकर पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी. सरेआम बाजार में गोली चलने की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर जा पहुंची. पुलिस के पहुंचने के बाद भी व्यापारी हमलावरों की पिटाई करते रहे. हमलावरों को भीड़ से बचाने में पुलिस के पसीने छूट गए. मामला बढ़ता देख कोतवाली से भारी पुलिस फोर्स पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराने के बाद हमलावर दोनों युवकों को कोतवाली ले गई.

इसे लेकर एसपी चारू निगम ने बताया कि आज शाम सूचना मिली थी कि सदर बाजार में एक आर्टिफिशियल ज्वैलरी की दुकान पर सामान वापसी को लेकर कोई विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ा कि युवकों ने दुकानदार के साथ मारपीट और फायरिंग की. फायरिंग में युवती समेत 3 लोगों को छर्रे लगे हैं. सभी घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. वहां से उन्हें रेफर कर दिया गया है. वहीं, अब तक हमलावर अमन चौहान, ब्रजेन्द्र सिंह, शशांक ठाकुर व विजय ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी दो अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीमें प्रयास कर रही है. जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी हो जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Jhansi में मंत्री संजय निषाद बोले, अखिलेश ऐसे ही सलाहकार रखे रहें तो 2024 में भी भाजपा सरकार बनेगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.