औरैया: पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के कारण मैदानों में चल रही बर्फीली हवाओं से पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है. भीषण ठंड और शीतलहर के कारण जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. औरैया में ठंड ने 48 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यहां तापमान 2 डिग्री तक पहुंच गया है. जगह-जगह अलाव के बाद भी लोग ठिठुरते नजर आ रहे हैं.
अलाव से भी नहीं मिल रही राहत
- मैदानी इलाकों से चल रही बर्फीली हवाओं से आम जनजीवन त्रस्त है.
- कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम है. सुबह के वक्त तो 10 मीटर तक ही रह जाती है.
- जगह-जगह अलाव जल रहे हैं, लेकिन ठंड का कहर कम नहीं हो रहा है.
- डीएम ने सभी परिषदीय, प्राथमिक और सहायता प्राप्त विद्यालयों को बंद करा दिए हैं.
इसे भी पढ़ें-इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति, रजिस्ट्रार, पीआरओ ने दिया इस्तीफा