ETV Bharat / state

औरैया में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, 3 शातिर गिरफ्तार

औरैया पुलिस ने छापेमारी के दौरान अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध असलहा व उन्हें बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.

औरैया में अवैध असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड़
औरैया में अवैध असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड़
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 8:38 PM IST

औरैया: औरैया पुलिस ने रविवार को बिधूना कोतवाली क्षेत्र में असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड किया. पुलिस ने कार्रवाई में असलहा बनाने वाले 3 शातिरों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में अवैध तमंचे व कई प्रकार के उपकरण बरामद किए हैं. इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम को एसपी चारू निगम ने 25 हजार का नकद ईनाम देकर सम्मानित किया है. एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात का खुलासा किया.

पकड़े गए अभियुक्तों के नाम विमल कुमार राजपूत निवासी मुबारकपुर तेजपुर जिला कानपुर देहात, निर्मलेन्द्र प्रताप दोहरे उर्फ लबलू निवासी रुरुआ फंफूद दिबियापुर जनपद औरैया व धर्मवीर कुशवाह निवासी रुरुआ फंफूद जनपद औरैया हैं. एसपी चारू निगम ने बताया कि आगामी चुनाव को लेकर जनपद के सभी सीओ व थाना प्रभारियों को चेकिंग अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया था. देखा जा रहा है कि जनपद में हो रही घटनाओं में अक्सर अवैध असलहों का सहारा लिया जा रहा है. इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस टीमें अभियान चला रहीं हैं.

एसपी चारू निगम

इसी क्रम में बिधूना कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर अवैध असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. जिसमें 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से निर्मित व अर्धनिर्मित तमंचे व उन्हें बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. अवैध असलाह फैक्ट्री संचालित कर रहे जनपद कानपुर देहात के रहने वाले शातिर विमल कुमार राजपूत ने पुलिस को बताया कि वह औरैया और कानपुर देहात में कई वर्षों से अवैध असलाह फैक्ट्री संचालित करता था. उसने तमंचा बनाने की कला अपने पिता वासुदेव राजपूत से सीखी थी. अवैध असलाह फैक्ट्री का व्यापार उसका पुश्तैनी है.

पुलिस ने बरामद किए अवैध असलहे
पुलिस ने बरामद किए अवैध असलहे

इसे पढ़ें- मिशन 2024 की तैयारियों को लेकर BJP की बड़ी बैठक जारी, तय होगी भूमिका

औरैया: औरैया पुलिस ने रविवार को बिधूना कोतवाली क्षेत्र में असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड किया. पुलिस ने कार्रवाई में असलहा बनाने वाले 3 शातिरों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में अवैध तमंचे व कई प्रकार के उपकरण बरामद किए हैं. इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम को एसपी चारू निगम ने 25 हजार का नकद ईनाम देकर सम्मानित किया है. एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात का खुलासा किया.

पकड़े गए अभियुक्तों के नाम विमल कुमार राजपूत निवासी मुबारकपुर तेजपुर जिला कानपुर देहात, निर्मलेन्द्र प्रताप दोहरे उर्फ लबलू निवासी रुरुआ फंफूद दिबियापुर जनपद औरैया व धर्मवीर कुशवाह निवासी रुरुआ फंफूद जनपद औरैया हैं. एसपी चारू निगम ने बताया कि आगामी चुनाव को लेकर जनपद के सभी सीओ व थाना प्रभारियों को चेकिंग अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया था. देखा जा रहा है कि जनपद में हो रही घटनाओं में अक्सर अवैध असलहों का सहारा लिया जा रहा है. इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस टीमें अभियान चला रहीं हैं.

एसपी चारू निगम

इसी क्रम में बिधूना कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर अवैध असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. जिसमें 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से निर्मित व अर्धनिर्मित तमंचे व उन्हें बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. अवैध असलाह फैक्ट्री संचालित कर रहे जनपद कानपुर देहात के रहने वाले शातिर विमल कुमार राजपूत ने पुलिस को बताया कि वह औरैया और कानपुर देहात में कई वर्षों से अवैध असलाह फैक्ट्री संचालित करता था. उसने तमंचा बनाने की कला अपने पिता वासुदेव राजपूत से सीखी थी. अवैध असलाह फैक्ट्री का व्यापार उसका पुश्तैनी है.

पुलिस ने बरामद किए अवैध असलहे
पुलिस ने बरामद किए अवैध असलहे

इसे पढ़ें- मिशन 2024 की तैयारियों को लेकर BJP की बड़ी बैठक जारी, तय होगी भूमिका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.