ETV Bharat / state

औरैया के लोग अब उठा सकेंगे FM Radio का लुत्फ, PM Modi ने किया ऑनलाइन शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को औरैया समेत प्रदेश के अन्य जिलों में एफएम चैनल का ऑनलाइन शुभारंभ किया. जिससे जनपद के लोग आकाशवाणी लखनऊ के प्राइमरी चैनलों के प्रसारित कार्यक्रमों का आनंद ले सकेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 6:33 PM IST

औरैया में एफएम रेडियो के शुभारंभ की जानकारी देते राज्यमंत्री अजीत पाल

औरैया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ऑनलाइन उत्तर प्रदेश के औरैया समेत 6 शहरों में एफएम रेडियो की शुरुआत की. जनपद में एफएम फ्रीक्वेंसी न मिलने के चलते यहां के लोग एफएम रेडियो का मजा नहीं ले पा रहे थे. लेकिन, अब यहां के लोग भी लुत्फ उठा सकते हैं.

तत्कालीन केंद्रीय रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने शहर में संजय गेट के सामने सरकारी इमारत में स्थापित दूरदर्शन रिले केंद्र का 14 अक्तूबर 1997 को उद्घाटन कर जिले को सौगात दी थी, लेकिन विभिन्न टीवी चैनलों पर प्रसारित कार्यक्रमों के चलते लोगों में दूरदर्शन के कार्यक्रम के प्रति दिलचस्पी कम होने लगी. इसको लेकर सरकार की ओर से 2021 में सभी दूरदर्शन केंद्रों को बंद करने का फैसला लिया गया था.

31 अक्टूबर 2021 में इस रिले केंद्र को बंद कर दिया गया था. अब फिर से औरैया में स्थापित दूरदर्शन रिले केंद्र के स्थान पर एफएम चैनल को शुरू किया जा रहा है. इस एफएम चैनल को मार्च 2022 से शुरू कराए जाने की कवायद चल रही थी, लेकिन शासकीय व्यवस्थाओं में हुई देरी के कारण एक साल बाद आज शुक्रवार को इसका संचालन शुरू हो गया.

औरैया के साथ-साथ यूपी के इन 6 जिलों में शुरू हुआ एफएम रेडियो: पूरे देश में सिर्फ 91 शहर चयनित किये गए थे, जिसमें यूपी के औरैया जनपद समेत फतेहपुर, ललितपुर, चित्रकूट, देवरिया और सिद्धार्थनगर में एफएम रेडियो की सौगात दी गई है. कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री अजीत पाल ने बताया कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 91 शहर और प्रदेश के 6 शहरों में इसकी सुविधा दी गई है. इससे एफएम पर आने वाले कार्यक्रम के जरिये सरकारी योजनाओं की जानकारी, युवाओं को उनसे जुड़ी जानकारी व व्यापारियों को उनसे सम्बंधित जानकारी आसानी से मिल जाया करेगी.

ये भी पढ़ेंः ये कैसा पुलिस बूथ है..दिन में लोग बांधते हैं मन्नतों के धागे, रात को शराबियों का बन जाता है अड्डा

औरैया में एफएम रेडियो के शुभारंभ की जानकारी देते राज्यमंत्री अजीत पाल

औरैया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ऑनलाइन उत्तर प्रदेश के औरैया समेत 6 शहरों में एफएम रेडियो की शुरुआत की. जनपद में एफएम फ्रीक्वेंसी न मिलने के चलते यहां के लोग एफएम रेडियो का मजा नहीं ले पा रहे थे. लेकिन, अब यहां के लोग भी लुत्फ उठा सकते हैं.

तत्कालीन केंद्रीय रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने शहर में संजय गेट के सामने सरकारी इमारत में स्थापित दूरदर्शन रिले केंद्र का 14 अक्तूबर 1997 को उद्घाटन कर जिले को सौगात दी थी, लेकिन विभिन्न टीवी चैनलों पर प्रसारित कार्यक्रमों के चलते लोगों में दूरदर्शन के कार्यक्रम के प्रति दिलचस्पी कम होने लगी. इसको लेकर सरकार की ओर से 2021 में सभी दूरदर्शन केंद्रों को बंद करने का फैसला लिया गया था.

31 अक्टूबर 2021 में इस रिले केंद्र को बंद कर दिया गया था. अब फिर से औरैया में स्थापित दूरदर्शन रिले केंद्र के स्थान पर एफएम चैनल को शुरू किया जा रहा है. इस एफएम चैनल को मार्च 2022 से शुरू कराए जाने की कवायद चल रही थी, लेकिन शासकीय व्यवस्थाओं में हुई देरी के कारण एक साल बाद आज शुक्रवार को इसका संचालन शुरू हो गया.

औरैया के साथ-साथ यूपी के इन 6 जिलों में शुरू हुआ एफएम रेडियो: पूरे देश में सिर्फ 91 शहर चयनित किये गए थे, जिसमें यूपी के औरैया जनपद समेत फतेहपुर, ललितपुर, चित्रकूट, देवरिया और सिद्धार्थनगर में एफएम रेडियो की सौगात दी गई है. कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री अजीत पाल ने बताया कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 91 शहर और प्रदेश के 6 शहरों में इसकी सुविधा दी गई है. इससे एफएम पर आने वाले कार्यक्रम के जरिये सरकारी योजनाओं की जानकारी, युवाओं को उनसे जुड़ी जानकारी व व्यापारियों को उनसे सम्बंधित जानकारी आसानी से मिल जाया करेगी.

ये भी पढ़ेंः ये कैसा पुलिस बूथ है..दिन में लोग बांधते हैं मन्नतों के धागे, रात को शराबियों का बन जाता है अड्डा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.