अमरोहा: जनपद के रहरा थाना क्षेत्र के गांव में एक युवक ने शराब के नशे में जहरीला पदार्थ खा लिया. जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई. युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रहरा थाना क्षेत्र के गांव जयतौली निवासी वीरपाल पुत्र रामसिंह (30) ने मंगलवार की रात शराब के नशे में जहर खा लिया. देर रात उसकी मौत हो गई. बुधवार की सुबह मृतक की बड़ी बहन किरन पहुंची, तो घटना की जानकारी हुई. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
मृतक की बहन किरन ने बताया कि वीरपाल शराब पीने का आदी था. अक्सर घरवालों के साथ झगड़ा करता था. घटना के समय भी वह नशे में था. रात को शोर करने पर लोग यही समझते रहे कि नशे में चिल्ला रहा है. इसी वजह से उसे अस्पताल ले जाने का मौका नहीं मिला. बताया जा रहा है कि मृतक गांव में मेहनत मजदूरी करके अपना पालन पोषण करता था. जिसकी मौत के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.
यह भी पढे़ं:संतान न होने पर पत्नी को खिलाया जहरीला पदार्थ, विवाहिता की हालत गंभीर