अमरोहाः गजरोला कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम गांव काकाठेर में अज्ञात बदमाशों ने छात्र को गोली मारकर घायल कर दिया. बताया जाता है कि गांव निवासी मुकेश 15 पुत्र जहांगीर साइकिल से कहीं जा रहा था. बताते हैं कि इसी दौरान तीन बाइकों पर आए 9 बदमाशों में से किसी एक ने फायरिंग कर दी. इससे एक गोली मुकेश के पैर में आ लगी. शोर होने पर बदमाश वहां से भाग निकले. घायल को सीएचसी लाया गया, यहां सीओ सत्येंद्र सिंह ने पहुंचकर उससे पूछताछ की.
घायल छात्र के पिता जहांगीर ने बताया कि गांव कांकाठेर के लाइन पर हमारा घर है. छात्र शाम के समय में लाइन पार करते हुए घर पर आ रहा था. तभी बाइक सवार बदमाश आए और फायरिंग करते हुए लड़के को गोली मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़के को गजरौला के सीएचसी में भर्ती करा दिया है. यहां पर उसकी हालत गंभीर बता रहे हैं और डॉक्टरों ने छात्र को हायर सेंटर रेफर करने के बात कही है.