अमरोहाः कुरान को लेकर वसीम रिजवी द्वारा डाली गई याचिका को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में आक्रोश है. इसी कड़ी में शनिवार को जनपद की तहसील में मुस्लिम कमेटी के पदाधिकारियों ने वसीम रिजवी के खिलाफ मुख्यमंत्री से सख्त कार्रवाई की मांग की है. मुस्लिम कमेटी ने पवित्र कुरान व कुल्फी राशिद्दीन की गुस्ताखी पर शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ आक्रोश जताया.
मुस्लिम समाज को लोगों में आक्रोश
बता दें कि शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के एक बयान से मुस्लिम समाज के लोगों में काफी आक्रोश है. इस संबंध में मुस्लिम कमेटी के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम विवेक यादव को दिया. मुस्लिम कमेटी के पदाधिकारियों का कहना है की वसीम रिजवी अपने उल्टे सीधे बयानों से धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश करते हैं.
'पहले भी कर चुके हैं गुस्ताखी'
पदाधिकारियों ने कहा कि पवित्र कुरान कुल्फी राशिद्दीन की शान में गुस्ताखी हरगिज बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इससे पूर्व भी यह नबी ए करीम (स. अ. व) अम्मा आयशा की शान में गुस्ताखी कर चुके हैं, जिसे अब सबक सिखाने का वक्त आ चुका है. मुस्लिम कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा अगर वसीम रिजवी पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो हम आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः शिया धर्मगुरु ने वसीम रिजवी पर लगाए ये आरोप, प्रदर्शन के लिए किया आह्वान