अमरोहा: जिले के गजरौला थाना क्षेत्र के बरसाबाद पट्टी गांव में शराब माफिया श्योराज के घर पर पुलिस टीम ने अधिकारियों की मौजूदगी में कुर्की की कार्रवाई की. शराब माफिया श्योराज पर हुई इस कार्रवाई से अन्य शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
बता दें कि योगी सरकार में लगातार माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरसाबाद पट्टी गांव में शराब माफिया श्योराज के घर पर हरियाणा पुलिस और जिले के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया.
इसके लिए बाकायदा क्षेत्र में ढोल पिटवा कर ऐलान किया गया गांव वालों के सामने कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जितने भी माफिया हैं, उन सभी के खिलाफ सरकार के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है.