ETV Bharat / state

अमरोहा में दलित मां और बेटी की सिर कुचलकर हत्या, डीआईजी शलभ माथुर ने दिया कार्रवाई का आश्वासन - अमरोहा में दलित मां और बेटी की सिर कुचलकर हत्या

अमरोहा में घर में सोई दलित मां और बेटी की सिर कुचलकर हत्या (amroha Mother or daughter killed by beheading) कर दी गई. डीआईजी शलभ माथुर ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 9:20 AM IST

Updated : Sep 18, 2022, 9:33 PM IST

अमरोहा: जिले के थाना गजरौला क्षेत्र में डबल मर्डर (double murder in amroha) का मामला सामने आया है. शनिवार की देर रात घर में सोते हुए दलित मां और बेटी की सिर कुचलकर हत्या (amroha Mother or daughter killed by beheading) कर दी गई. इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत बनी हुई है.

डीआईजी शलभ माथुर (DIG Moradabad Shalabh Kumar) ने घटनास्थल का जायजा लिया और मृतका के मायके पक्ष के लोगों की तहरीर पर ससुर सहित तीन को हिरासत में ले लिया है. दलित मां बेटी की हत्या के बाद आक्रोशित मायके वालों ने हरिद्वार बदायूं स्टेट हाईवे (Haridwar Badaun State Highway blocked) पर जाम लगा दिया था. परिजनों का कहना है कि उनकी गैर मौजूदगी में पोस्टमार्टम के लिए दोनों शवों को भेजा गया है. परिजनों ने पुलिस पर उन्हें गुमराह करने का आरोप लगाया है. वहीं, डीआईजी मुरादाबाद शलभ कुमार (DIG Moradabad Shalabh Kumar) ने मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया और जाम खुलवाया.

घटना के बारे में बताती हुई परिजन

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली. उन्होंने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था. मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. हालांकि, एसपी ने उन्हें समझाकर शांत करा दिया है.

पढ़ें- अमरोहा में दलित मां और बेटी की सिर कुचलकर हत्या, लोगों ने हरिद्वार बदायूं स्टेट हाईवे किया जाम

थाना गजरौला क्षेत्र (amroha police station gajraula) के गांव काकठेर में घर में सोते समय मां और बेटी की ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंचे पुलिस के अफसरों ने घटना का जायजा लिया. बता दें कि गांव काकठेर निवासी मनीषा (38) अपनी बेटी ईशा (10) के साथ रहती थी. मृतका का बड़ा बेटा हसनपुर थाना क्षेत्र के गांव बहापुर स्थित अपनी ननिहाल में रहता था. शनिवार रात मां बेटी अपने घर के आंगन में चारपाई पर सो रही थी. ग्रामीणों के मुताबिक, किसी ने दोनों दलित मां बेटी की धारदार हथियार से हत्या (amroha Mother or daughter killed by beheading) कर दी. मां बेटी का शव घर के आंगन में चारपाई पर एक साथ लहूलुहान हालत में पड़ा मिला. सिर पर चोट के निशान थे.

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने काकठेर गांव निवासी एक शराबी युवक को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. घटनास्थल पर कई थानों के फोर्स के साथ पुलिस अधीक्षक समेत कई पुलिस के अधिकारी मौजूद थे.

पढ़ें- मेरठ में कई सालों बाद परिवार से बिछड़ी महिला मिली, सोशल मीडिया बना जरिया

अमरोहा: जिले के थाना गजरौला क्षेत्र में डबल मर्डर (double murder in amroha) का मामला सामने आया है. शनिवार की देर रात घर में सोते हुए दलित मां और बेटी की सिर कुचलकर हत्या (amroha Mother or daughter killed by beheading) कर दी गई. इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत बनी हुई है.

डीआईजी शलभ माथुर (DIG Moradabad Shalabh Kumar) ने घटनास्थल का जायजा लिया और मृतका के मायके पक्ष के लोगों की तहरीर पर ससुर सहित तीन को हिरासत में ले लिया है. दलित मां बेटी की हत्या के बाद आक्रोशित मायके वालों ने हरिद्वार बदायूं स्टेट हाईवे (Haridwar Badaun State Highway blocked) पर जाम लगा दिया था. परिजनों का कहना है कि उनकी गैर मौजूदगी में पोस्टमार्टम के लिए दोनों शवों को भेजा गया है. परिजनों ने पुलिस पर उन्हें गुमराह करने का आरोप लगाया है. वहीं, डीआईजी मुरादाबाद शलभ कुमार (DIG Moradabad Shalabh Kumar) ने मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया और जाम खुलवाया.

घटना के बारे में बताती हुई परिजन

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली. उन्होंने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था. मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. हालांकि, एसपी ने उन्हें समझाकर शांत करा दिया है.

पढ़ें- अमरोहा में दलित मां और बेटी की सिर कुचलकर हत्या, लोगों ने हरिद्वार बदायूं स्टेट हाईवे किया जाम

थाना गजरौला क्षेत्र (amroha police station gajraula) के गांव काकठेर में घर में सोते समय मां और बेटी की ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंचे पुलिस के अफसरों ने घटना का जायजा लिया. बता दें कि गांव काकठेर निवासी मनीषा (38) अपनी बेटी ईशा (10) के साथ रहती थी. मृतका का बड़ा बेटा हसनपुर थाना क्षेत्र के गांव बहापुर स्थित अपनी ननिहाल में रहता था. शनिवार रात मां बेटी अपने घर के आंगन में चारपाई पर सो रही थी. ग्रामीणों के मुताबिक, किसी ने दोनों दलित मां बेटी की धारदार हथियार से हत्या (amroha Mother or daughter killed by beheading) कर दी. मां बेटी का शव घर के आंगन में चारपाई पर एक साथ लहूलुहान हालत में पड़ा मिला. सिर पर चोट के निशान थे.

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने काकठेर गांव निवासी एक शराबी युवक को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. घटनास्थल पर कई थानों के फोर्स के साथ पुलिस अधीक्षक समेत कई पुलिस के अधिकारी मौजूद थे.

पढ़ें- मेरठ में कई सालों बाद परिवार से बिछड़ी महिला मिली, सोशल मीडिया बना जरिया

Last Updated : Sep 18, 2022, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.