अमेठी : कांग्रेस अध्यक्ष और अमेठी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे. यहां जगदीशपुर विघानसभा के रानीगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के दौरान जैसे ही राहुल गांधी को अजान की अवाज सुनाई दी तो उन्होंने अपना भाषण रोक दिया.
दरअसल, चुनाव दौरे को लेकर एक दिवसीय दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को अमेठी पहुंचे. यहां राहुल गांधी जगदीशपुर विधानसभा के रानीगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी राहुल गांधी के कानों में अजान की आवाज आई तो राहुल गांधी ने अपना सर झुका कर अजान सुनने लगे और कुछ समय के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित करना बंद कर दिया.
आपको बता दें कि राहुल गांधी आज दो विधानसभा जगदीशपुर और गौरीगंज में चुनावी जनसभा कर रहे हैं. इससे पहले 22 अप्रैल को राहुल गांधी ने सलोन, अमेठी, तिलोई क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया था.