अमेठी: कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन कर दिया गया है. इसको लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों से गरीब-मजदूर अपने घर वापस आने के लिए काफी मशक्कत कर रहे हैं. कई जगहों से ऐसी भी तस्वीरें सामने आई जिसमें लोगों को भूख से व्याकुल होते हुए भी देखा गया. इसी समय शासन-प्रशासन से लेकर आम आदमी भी उनकी मदद के लिए भी सामने आ रहे हैं. शनिवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक अमेठी ने जरूरतमंदों को लंच पैकेट और मास्क बांटे.
जिला प्रशासन गरीबों, असहाय लोगों को भोजन करा रहे उपलब्ध
गरीब, मजदूर, राहगीर और असहाय वर्ग के लोग जो लाॅकडाउन के दौरान भोजन से वंचित हैं. उनके लिए जिला प्रशासन द्वारा कम्युनिटी किचन और स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी अरुण कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. ख्याति गर्ग ने अमेठी में गरीब, मजदूरों, असहाय वर्ग के लोगों को भोजन, मास्क वितरित किए गए.
कम्युनिटी किचन और स्वयंसेवी संगठन भी करा रहे भोजन उपलब्ध
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान जनपद स्तर पर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. जिन लोगों के पास भोजन की व्यवस्था नहीं है, उनके लिए कम्युनिटी किचन और स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.