अंबेडकरनगर: कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में खाकी को कोरोना वॉरियर्स का दर्जा दिया गया है. लेकिन अब यही खाकी सरकार की मंशा को ही तार-तार कर रही है. थाना परिसर में ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है, जिन पर रखवाली का जिम्मा है, उन्हीं के द्वारा नियमों का उल्लंघन होने पर जिम्मेदार भी चुप हैं.
मामला बसखारी थाना का है. दरअसल बसखारी थानाध्यक्ष मनोज सिंह का विदाई समारोह था. ये वही थानाध्यक्ष हैं, जिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न और वसूली का आरोप लगा था और एक सप्ताह पहले टाण्डा से भाजपा विधायक संजू देवी इनके विरुद्ध कार्रवाई को लेकर धरने पर बैठी थीं.
जिसके बाद मंगलवार की शाम थानेदार मनोज सिंह का बसखारी से ट्रांसफर हो गया जिसके बाद थाने में दारोगा साहब का विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान थाने में न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हुआ और न ही कोई पुलिसकर्मी मास्क पहने हुए था.
सोशल मीडिया पर एसओ के विदाई की ये तस्वीर वायरल होते ही महकमा बैकफुट पर आ गया है. खाकी सड़कों पर उतर कर दूसरों पर तो सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ने और मास्क न पहनने पर कार्रवाई करती है, लेकिन पुलिसकर्मी खुद नियमों को नहीं मानते.