अम्बेडकरनगर: जैतपुर थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय बदमाश बजरंगी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके ऊपर अम्बेडकरनगर और सुलतानपुर जिले में 25-25 हजार का इनाम घोषित है. मुठभेड़ के दौरान घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वांछित अभियुक्त की तलाश में थी पुलिस
मामला थाना जैतपुर का है. बताया जा रहा है कि बजरंगी यादव पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसके ऊपर सुलतानपुर और अम्बेडकरनगर जिले की पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम भी रखा है. पुलिस को उसकी बेसब्री से तलाश थी. पुलिस को सूचना मिली कि बजरंगी यादव ऊर्फ गुड्डा मोटरसाइकिल से रामगढ़ की तरफ आ रहा है. लिहाजा पुलिस ने भीखपुर रैदा पुल मोड़ के पास वाहनों की चेकिंग करनी शुरू कर दी. उसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति रामगढ़ की तरफ से आता दिखाई दिया. पुलिस को देखकर वह मोटरसाइकिल घुमाकर भागने लगा. पुलिस के पीछा करने पर उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया.
इसे भी पढ़ें-घर से अगवा कर हिस्ट्रीशीटर की पत्नी से गैंगरेप, मौसी को मारी गोली
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बदमाश के पास से मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. इसके ऊपर अलग-अलग जिलों में आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं.