अम्बेडकरनगर: प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के चलते आर्य समाज की ओर से संचालित एक विद्यालय में बेटियों को शिक्षा के साथ-साथ असामाजिक तत्वों से सुरक्षा और आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए. टांडा के मिश्रीलाल आर्य कन्या इंटर कालेज में आयोजित 126वें वार्षिक समारोह में आर्य वीरांगना दल की बेटियों ने अपने शौर्य का जबरदस्त प्रदर्शन किया.
बेटियों को सिखाया जा रहा मुश्किलों से निपटने का तरीका
समाज मे फैली कुरीतियों और अराजकता के कारण आए दिन महिलाओं और बेटियों के साथ तरह-तरह की घटनाएं होती रहती हैं, जिनसे बचाने के लिए सरकार तरह-तरह के उपाय कर रही है. इसके बाद भी महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों में पूरी तरह रोकथाम नहीं लग पा रही है.
आर्य कन्या में बेटियों के लिए बनाई गई आर्य वीरांगना दल
टांडा के मिश्रीलाल आर्य कन्या में बेटियों के लिए बनाई गई आर्य वीरांगना दल ने बेटियों के आत्मरक्षा और समाज और देश की रक्षा के करतब सिखाए. आर्य समाज के समारोह में इन बेटियों ने शारीरिक व्यायाम और योग के साथ-साथ जूडो, कराटे, ताइक्वांडो, लाठी, भाला और तलवारबाजी का जबरदस्त प्रदर्शन किया. इसके अलावा इन बेटियों को प्रारंभिक तौर पर ससैन्य ट्रेनिंग और खतरों से खेलने का हुनर भी सिखाया गया.
इस तरह की प्रशिक्षण से बेटियों के साथ नहीं होगा अत्याचार
कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रशिषा श्रीवास्तव ने बताया कि समाज मे नारी को कमजोर समझने की भूल अब कोई न करे क्योंकि आज शिक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र में ये बेटियां पुरुषों से आगे बढ़ कर कार्य कर रही हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से उनके विद्यालय में बेटियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अगर सभी विद्यालय ऐसे ही प्रशिक्षण देने लगे तो कोई भी बेटियों के साथ किसी तरह का अत्याचार या अपराध करने की हिम्मत कोई नहीं करेगा.
बेटियों के सिखाया गया जुडो कराटे के साथ-साथ लाठी चलाना
वर्ल्ड काउंसिल ऑफ आर्यसमाज के अध्यक्ष स्वामी आर्यवेश जी भी आर्यसमाज के इस समारोह में बतौर मुख्यअतिथि मौजूद रहे. उन्होंने बेटियों की शौर्य दक्षता को देखकर प्रशन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से इन बेटियों को जूडो कराटे के साथ-साथ लाठी चलाना और तलवार चलाना सिखाया जा रहा ह. उससे वे मानते हैं कि समाज बेटियों के प्रति ज्यादा संवेदनशील है. आत्म रक्षा के लिए यह प्रयास बेटियों को और ताकत देगा.
उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए जो कार्य केंद्र सरकार कर रही है, उससे यह बात तो साफ हो गया है कि हमारे देश मे लड़किया किसी भी क्षेत्र में पीछे नही हैं. आज बीएसएफ में भर्ती होकर देश की बेटियां सीमा की सुरक्षा तक कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें- यूपी में बदले अंदाज में नजर आएंगे होमगार्ड, आधुनिक प्रशिक्षण सेंटर में हो रही कड़ी ट्रेनिंग