अम्बेडकरनगर : प्रदेश की योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का असर लगातार दिख रहा है. अब तक कई अफसर भ्रष्टाचार के मामले में नप चुके हैं. इसी क्रम में सोमवार को अम्बेडकरनगर जिले में एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में एक लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया. लेखपाल को एंटीकरप्शन टीम ने कहां रखा है, अभी इसकी जानकारी नही हो पा रही है. तहसील का कोई अधिकारी भी इस संबंध में बोलने के लिए तैयार नही है. स्थानीय पुलिस ने लेखपाल के प्राइवेट कमरे में ताला लगा दिया है.
इसे भी पढ़ें:महंगाई की मार से किसान परेशान, खेती-किसानी छोड़ने को तैयार
एंटीकरप्शन टीम ने किया गिरफ्तार
मामला टांडा तहसील का है बताया जा रहा है. क्षेत्र के ग्राम साबुकपुर निवासी आंचल सिंह टांडा तहसील में लेखपाल पद पर तैनात हैं. उनकी तैनाती हजलापुर ग्राम सभा है. सोमवार दोपहर बाद लेखपाल अपने प्राइवेट कमरे में बैठी थीं, तभी किसी शिकायत को लेकर अयोध्या से आई एंटीकरप्शन टीम ने आंचल सिंह को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उन्हें किसी अज्ञात स्थान पर ले गई.