अम्बेडकरनगर: सरकार पंचायतों के माध्यम से ग्राम सभाओं में विकास की धारा बहाने का दावा करती है. इन्ही के माध्यम से गांव की मूल भूत सुविधाओं को पूरा कर गांवों की तस्वीर बदलना चाहती है, लेकिन कुछ गांव ऐसे भी है. जहां सुविधायें 70 साल पुरानी हैं. इस गांव के अंदर न तो खड़ंजा लगा है और न पानी के निकलने की कोई व्यावस्था है. लोग दीपक के सहारे जिंदगी गुजार रहे हैं. हम बात कर रहे हैं अकबरपुर विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम खान शाह सुलेमपुर की.
- ग्रामीण 70 साल पहले वाली दशा में जिंदगी गुजार रहे हैं.
- गांव तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क तो बनी है लेकिन गांव में न तो बिजली है ,न पानी के निकासी की व्यावस्था.
- गांव के अंदर आने- जाने के लिए खड़ंजा नही है ,लोग आज भी पतले उबड़ खाबड़ रास्तो से गुजरते हैं.
- पानी निकासी की समुचित व्यावस्था न होने के कारण लोग अपने हैंड पम्प के पास ही गड्डा खोद कर पानी एकत्रित करते हैं.
गांव में विकास कार्य कराया जा रहा है. रास्ते की समस्या है लेकिन शौचालय बनवाया जा रहा है. कुल तीन सौ शौचालय बनने हैं. जिनमे से 150 पर कार्य चल रहा है.
-कुंज लता, ग्राम प्रधान खान शाह सुलेम पुर ,अकबरपुर