ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगर: आजादी के 70 साल बाद भी मुख्यधारा से नहीं जुड़ पाया यह गांव - akbarpur ambedkar nagar

जनपद में एक ऐसा भी गांव है जंहा पिछले सत्तर सालों से जितना विकास होना चाहिए था उतना हो नही सका है. गांव में आज भी ग्रामीणों को बुनियादी जरूरत की चीजों के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है.

गांव की हालात के बारे में बताते ग्रामीण
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 12:13 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अम्बेडकरनगर: सरकार पंचायतों के माध्यम से ग्राम सभाओं में विकास की धारा बहाने का दावा करती है. इन्ही के माध्यम से गांव की मूल भूत सुविधाओं को पूरा कर गांवों की तस्वीर बदलना चाहती है, लेकिन कुछ गांव ऐसे भी है. जहां सुविधायें 70 साल पुरानी हैं. इस गांव के अंदर न तो खड़ंजा लगा है और न पानी के निकलने की कोई व्यावस्था है. लोग दीपक के सहारे जिंदगी गुजार रहे हैं. हम बात कर रहे हैं अकबरपुर विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम खान शाह सुलेमपुर की.

घर के बाहर बैठे ग्रामीण
विकास से दूर कोसों एक गांव:
  • ग्रामीण 70 साल पहले वाली दशा में जिंदगी गुजार रहे हैं.
  • गांव तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क तो बनी है लेकिन गांव में न तो बिजली है ,न पानी के निकासी की व्यावस्था.
  • गांव के अंदर आने- जाने के लिए खड़ंजा नही है ,लोग आज भी पतले उबड़ खाबड़ रास्तो से गुजरते हैं.
  • पानी निकासी की समुचित व्यावस्था न होने के कारण लोग अपने हैंड पम्प के पास ही गड्डा खोद कर पानी एकत्रित करते हैं.

गांव में विकास कार्य कराया जा रहा है. रास्ते की समस्या है लेकिन शौचालय बनवाया जा रहा है. कुल तीन सौ शौचालय बनने हैं. जिनमे से 150 पर कार्य चल रहा है.
-कुंज लता, ग्राम प्रधान खान शाह सुलेम पुर ,अकबरपुर

अम्बेडकरनगर: सरकार पंचायतों के माध्यम से ग्राम सभाओं में विकास की धारा बहाने का दावा करती है. इन्ही के माध्यम से गांव की मूल भूत सुविधाओं को पूरा कर गांवों की तस्वीर बदलना चाहती है, लेकिन कुछ गांव ऐसे भी है. जहां सुविधायें 70 साल पुरानी हैं. इस गांव के अंदर न तो खड़ंजा लगा है और न पानी के निकलने की कोई व्यावस्था है. लोग दीपक के सहारे जिंदगी गुजार रहे हैं. हम बात कर रहे हैं अकबरपुर विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम खान शाह सुलेमपुर की.

घर के बाहर बैठे ग्रामीण
विकास से दूर कोसों एक गांव:
  • ग्रामीण 70 साल पहले वाली दशा में जिंदगी गुजार रहे हैं.
  • गांव तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क तो बनी है लेकिन गांव में न तो बिजली है ,न पानी के निकासी की व्यावस्था.
  • गांव के अंदर आने- जाने के लिए खड़ंजा नही है ,लोग आज भी पतले उबड़ खाबड़ रास्तो से गुजरते हैं.
  • पानी निकासी की समुचित व्यावस्था न होने के कारण लोग अपने हैंड पम्प के पास ही गड्डा खोद कर पानी एकत्रित करते हैं.

गांव में विकास कार्य कराया जा रहा है. रास्ते की समस्या है लेकिन शौचालय बनवाया जा रहा है. कुल तीन सौ शौचालय बनने हैं. जिनमे से 150 पर कार्य चल रहा है.
-कुंज लता, ग्राम प्रधान खान शाह सुलेम पुर ,अकबरपुर

Intro:स्पेशल स्टोरी

एंकर-सरकार पंचायतों के माध्यम से ग्राम सभाओं में विकास की धारा बहाने का दावा करती है और इन्ही के माध्यम से गांव की मूल भूत सुबिधाओं को पूरा कर गांवो की तस्वीर बदलना चाहती है ,लेकिन आज हम आओ को एक ऐसे गांव की जमीनी हकीकत दिखाएंगे जहाँ सुबिधायें 70 साल पुरानी हैं और इस गांव के अंदर न तो खड़ंजा लगा और न पानी के निकलने की कोई ब्यवस्था है लोग दीपक के सहारे जिंदगी गुजार रहे हैं।


Body:हम बात कर रहे हैं अकबरपुर विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम खान शाह सुलेम पुर की

इस गांव में आज भी पंचायती राज झलक दिखाई नही देती है ,ग्रामीण 70 साल पहले वाली दशा में जिंदगी गुजार रहे हैं।

गांव तक पहुँचने के लिए पक्की सड़क तो बनी है लेकिन गांव में न तो बिजली है ,न पानी के निकासी की ब्यवस्था और नही गांव के अंदर आने जाने केलिए खड़ंजा ,लोग आज अभी पतले उबड़ खाबड़ रास्तो से गुजरते हैं।

पानी निकासी की समुचित ब्यवस्था न होने के कारण लोग अपने हैंड पम्प के पास ही गड्डा खोद कर पानी एकत्रित करते है और उसी हैण्डपम्प का पानी पीते हैं ।

ग्रामीण मंगेश लता और राम पूजन का कहना है हम गरीब हैं कोई ध्यान देने वाला नही है ,गांव में लगभग सवा तीन सौ की आबादी है और 6 शौचालय बने हैं ,गांव की बहू बेटिया खुले में शौच के लिए मजबूर हैं।


Conclusion:गांव के विकास को लेकर ग्राम प्रधान का कहना है कि गांव में विकास कार्य कराया जा रहा ,रास्ते की समस्या है लेकिन शौचालय बनवाया जा रहा है कुल तीन सौ शौचालय बनने हैं जिनमे से 150 पर कार्य चल रहा है ।
कुंज लता, ग्राम प्रधान खान शाह सुलेम पुर ,विकास खण्ड अकबरपुर।

अनुराग चौधरी
अम्बेडकरनगर
9451734102
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.