अंबेडकरनगर: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले के एक घर में बड़ी संख्या में जहरीले सांप पाए गए हैं. सांप घर के अंदर रखे एक मिट्टी के बर्तन में मिले. सांपों की संख्या तकरीबन 90 बताए जा रही है. घर के अंदर जो सांप मिले हैं, वो कोबरा प्रजाति के बताए जा रहे हैं.
जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मदुआना में एक घर के अंदर पुराने मिट्टी के बर्तन में जहरीले सांपों का झुंड देखने को मिला. यह नजारा देखने के लिए बड़ी संख्या में गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 15 हजार के इनामी को लगी गोली
किसी ने इसे प्रकृति का प्रकोप बताया, तो कोई सर्प दोष करार दे रहा है. वहीं, गांव मे रहने वाले अनिल कुमार ने बताया कि सांप मिलने से पूरे गांव में दहशत है. इसकी सूचना वन विभाग को दी गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप