अम्बेडकरनगर: जलालपुर विधानसभा उपचुनाव के नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को सपा, भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य दलों के प्रत्याशियों ने अपना-अपना पर्चा दाखिल किया. बसपा प्रत्याशी डॉ. छाया वर्मा पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर चुकीं थीं. कुल 20 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. नामांकन दाखिल करने के बाद प्रत्याशियों ने एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी लगाया.
अम्बेडकरनगर: जलालपुर विधानसभा उपचुनाव, 20 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर की जलालपुर विधानसभा उपचुनाव सीट के लिए नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को सपा, भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य दलों के प्रत्याशियों ने पर्चा भरा. वहीं, कुल 20 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया.
जलालपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन.
अम्बेडकरनगर: जलालपुर विधानसभा उपचुनाव के नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को सपा, भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य दलों के प्रत्याशियों ने अपना-अपना पर्चा दाखिल किया. बसपा प्रत्याशी डॉ. छाया वर्मा पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर चुकीं थीं. कुल 20 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. नामांकन दाखिल करने के बाद प्रत्याशियों ने एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी लगाया.
अब जलालपुर उपचुनाव सीट का सियासी समीकरण बड़ा रोचक होने वाला है. बहुजन समाजपार्टी के विधायक रितेश पांडेय लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गए हैं. जलालपुर विधानसभा चुनाव में बीएसपी के रितेश पांडेय को 2017 के विधानसभा चुनाव में 90 हजार 309 वोट मिले थे. दूसरे स्थान पर रहे बीजेपी के डॉ. राजेश सिंह को 77 हजार 279 वोट मिले थे. समाजवादी पार्टी के शंखलाल मांझी तीसरे स्थान पर रहे. उन्हें कुल 58 हजार 773 वोट मिले थे.
अब जलालपुर उपचुनाव सीट का सियासी समीकरण बड़ा रोचक होने वाला है. बहुजन समाजपार्टी के विधायक रितेश पांडेय लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गए हैं. जलालपुर विधानसभा चुनाव में बीएसपी के रितेश पांडेय को 2017 के विधानसभा चुनाव में 90 हजार 309 वोट मिले थे. दूसरे स्थान पर रहे बीजेपी के डॉ. राजेश सिंह को 77 हजार 279 वोट मिले थे. समाजवादी पार्टी के शंखलाल मांझी तीसरे स्थान पर रहे. उन्हें कुल 58 हजार 773 वोट मिले थे.
Intro:
ANCHOR - अम्बेडकरनगर जलालपुर 280 विधानसभा उपचुनाव के नामांकन के आखिरी दिन आज सपा, भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य दलों के प्रत्यासियो ने अपना-अपना नामांकन दाखिल कर अपने अपने जीत के दावे भी कर रहे है,बसपा प्रत्यासी डॉ छाया वर्मा ने पहले ही अपना नामांकन दाखिल किया था, कुल 20 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है ,नामांकन दाखिल करने के बाद प्रत्याशियों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी किया।
Body:VO - 1 - जिले के जलालपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्यासी राजेश सिंह,समाजवादी पार्टी से सुभाष रॉय , बहुजन समाजवादी पार्टी डॉ0 छाया वर्मा को इस सीट से प्रत्यासी बनाया गया हैं. इस बार उपचुनाव के सीटों पर सभी पार्टियों ने अपने दम पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर सबको चौंका दिया है. इस ऐलान का मतलब है कि उत्तर प्रदेश में नये राजनीतिक समीकरण पैदा होंगे. इस समीकरण का असर उपचुनाव में भी पड़ेगा.
VO -2- यहां दीगर है कि 2017 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मिलकर लड़ी थी. लेकिन अब जलालपुर उपचुनाव सीट का सियासी समीकरण बड़ा रोचक होने वाला है , बहुजन समाजपार्टी के विधायक रितेश पांडेय लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गए हैं. जलालपुर विधानसभा चुनाव में बीएसपी के रितेश पांडेय को 2017 के विधानसभा चुनाव में 90 हजार 309 वोट मिले थे. दूसरे स्थान पर रहे बीजेपी के डॉ राजेश सिंह को 77 हजार 279 वोट मिले. समाजवादी पार्टी के शंखलाल मांझी तीसरे स्थान पर रहे. उन्हें कुल 58 हजार 773 वोट मिले थे ।
Conclusion:VO - 3 - इस बार के उप चुनाव में बीएसपी की बात करे तो क्या वो अपने परम्परा गत और ओबीसी वोटरों के सहारे अपनी नैया पार कर पाएगी? तो वही बीजेपी तीन तलाक पर सजा का कानून और जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने की लोकप्रियता का चमत्कार क्या इस चुनाव में नया समीकरण बना पाएगा। और क्या समाजवादी पार्टी ओबीसी और मुश्लिम वोटों को पुनः सहेजने में सफल हो पाएगी? समीकरण बने या बिगड़े लेकिन
यह चुनावी मजमा न तो कभी स्थानीय मुद्दा बनाता है, तो न कभी विकास का, हर बार की तरह सिर्फ जाति, धर्म , रंग भेद ही चुनावी मजमा का स्वरूप बनता नजर रहा है।,
VO - 4 - नामांकन के आखिरी दिन प्रत्यासियो ने लाव लस्कर के साथ अपना अपना नामांकन पर्चा भरा , भाजपा ने भरी शंख्या में समर्थकों के साथ पर्चा भरा , भाजपा के इस नामांकन में राज्य व केंद्रीय मंत्री के अलावा कई सांसद व विधायक मौजूद रहे , सभी पार्टियों के अलावा भाजपा भी जीत के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है ।
BYTE -1 - छाया वर्मा - बसपा प्रत्यासी
BYTE- 2- सुनील मिश्र - कांग्रेस प्रत्यासी
BYTE -3- राजेश सिंह - भाजपा प्रत्यासी
BYTE- 4- शुभाष राय - सपा प्रत्यासी
अनुराग चौधरी
अम्बेडकरनगर
9451734102
खबर रैप से जा रही है।
ANCHOR - अम्बेडकरनगर जलालपुर 280 विधानसभा उपचुनाव के नामांकन के आखिरी दिन आज सपा, भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य दलों के प्रत्यासियो ने अपना-अपना नामांकन दाखिल कर अपने अपने जीत के दावे भी कर रहे है,बसपा प्रत्यासी डॉ छाया वर्मा ने पहले ही अपना नामांकन दाखिल किया था, कुल 20 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है ,नामांकन दाखिल करने के बाद प्रत्याशियों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी किया।
Body:VO - 1 - जिले के जलालपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्यासी राजेश सिंह,समाजवादी पार्टी से सुभाष रॉय , बहुजन समाजवादी पार्टी डॉ0 छाया वर्मा को इस सीट से प्रत्यासी बनाया गया हैं. इस बार उपचुनाव के सीटों पर सभी पार्टियों ने अपने दम पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर सबको चौंका दिया है. इस ऐलान का मतलब है कि उत्तर प्रदेश में नये राजनीतिक समीकरण पैदा होंगे. इस समीकरण का असर उपचुनाव में भी पड़ेगा.
VO -2- यहां दीगर है कि 2017 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मिलकर लड़ी थी. लेकिन अब जलालपुर उपचुनाव सीट का सियासी समीकरण बड़ा रोचक होने वाला है , बहुजन समाजपार्टी के विधायक रितेश पांडेय लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गए हैं. जलालपुर विधानसभा चुनाव में बीएसपी के रितेश पांडेय को 2017 के विधानसभा चुनाव में 90 हजार 309 वोट मिले थे. दूसरे स्थान पर रहे बीजेपी के डॉ राजेश सिंह को 77 हजार 279 वोट मिले. समाजवादी पार्टी के शंखलाल मांझी तीसरे स्थान पर रहे. उन्हें कुल 58 हजार 773 वोट मिले थे ।
Conclusion:VO - 3 - इस बार के उप चुनाव में बीएसपी की बात करे तो क्या वो अपने परम्परा गत और ओबीसी वोटरों के सहारे अपनी नैया पार कर पाएगी? तो वही बीजेपी तीन तलाक पर सजा का कानून और जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने की लोकप्रियता का चमत्कार क्या इस चुनाव में नया समीकरण बना पाएगा। और क्या समाजवादी पार्टी ओबीसी और मुश्लिम वोटों को पुनः सहेजने में सफल हो पाएगी? समीकरण बने या बिगड़े लेकिन
यह चुनावी मजमा न तो कभी स्थानीय मुद्दा बनाता है, तो न कभी विकास का, हर बार की तरह सिर्फ जाति, धर्म , रंग भेद ही चुनावी मजमा का स्वरूप बनता नजर रहा है।,
VO - 4 - नामांकन के आखिरी दिन प्रत्यासियो ने लाव लस्कर के साथ अपना अपना नामांकन पर्चा भरा , भाजपा ने भरी शंख्या में समर्थकों के साथ पर्चा भरा , भाजपा के इस नामांकन में राज्य व केंद्रीय मंत्री के अलावा कई सांसद व विधायक मौजूद रहे , सभी पार्टियों के अलावा भाजपा भी जीत के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है ।
BYTE -1 - छाया वर्मा - बसपा प्रत्यासी
BYTE- 2- सुनील मिश्र - कांग्रेस प्रत्यासी
BYTE -3- राजेश सिंह - भाजपा प्रत्यासी
BYTE- 4- शुभाष राय - सपा प्रत्यासी
अनुराग चौधरी
अम्बेडकरनगर
9451734102
खबर रैप से जा रही है।
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST