ETV Bharat / state

अवैध वसूली की शिकायत पर तहसीलदार ने की छापेमारी, दो जनसेवा केंद्र सील - अलीगढ़ लेटेस्ट न्यूज

अवैध वसूली की शिकायत पर अतरौली तहसीलदार ऊषा सिंह ने की कार्रवाई. प्रमाण पत्र के नाम पर दो से तीन हजार तक की वसूली की शिकायत थी. तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए दो जनसेवा केंद्रों को किया सील.

दो जनसेवा केंद्र किए गए सील
दो जनसेवा केंद्र किए गए सील
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 10:45 PM IST

अलीगढ़: जनसेवा केंद्रों पर अवैध वसूली की शिकायत पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. गुरुवार को अतरौली तहसीलदार ऊषा सिंह ने तहसील के सामने चल रहे कई जनसेवा केंद्रों पर छापेमारी की. बताया जाता है कि जिलाधिकारी को जनसेवा केंद्रों पर अवैध वसूली की शिकायत मिली थी. इसके बाद जिलाधिकारी ने कार्रवाई के निर्देश दिए.

गौरतलब है कि जनसेवा केंद्र को मात्र आवेदन करने की जिम्मेदीरी दी जाती है लेकिन आकाश जनसेवा केंद्र पर आवेदन से लेकर प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर दो से तीन हजार रुपये लिए जा रहे थे.

जनसेवा केंद्र पर अवैध उगाही कर गरीब जनता का शोषण किया जा रहा था. इसके चलते शिकायत को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की गई. इस बाबत पिछले दिनों जनसेवा केंद्र पर अवैध उगाही को लेकर एक वीडियो भी वायरल हुआ था. इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई थी.

इसके बाद गुरुवार को तहसीलदार ने इस घटना का पर्दाफाश किया. इस दौरान तहसीलदार ऊषा सिंह ने कार्रवाई करते हुए दो जनसेवा केंद्रों को सील कर दिया. कार्रवाई के दौरान दुकान से कई संदिग्ध कागजात मिले हैं. वहीं, लैपटॉप व कैमरा डीवीआर में भी कई संदिग्ध चीजें मिलने की आशंका के चलते उन्हें जब्त कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें- खादी प्रदर्शनी के शुभारंभ पर विधायकजी को आया गुस्सा...अफसर को इस वजह से लगाई लताड़

अतरौली तहसीलदार ऊषा सिंह ने बताया कि जन सेवा केंद्रों पर दो से तीन हजार लिए जाने की शिकायत मिली थी. शिकायत के साथ वीडियो भी दिया गया था. वीडियो की जांच के बाद कार्यवाही की गई है. इसके बाद आज छापामारी कर दो जनसेवा केंद्रों को सील कर दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़: जनसेवा केंद्रों पर अवैध वसूली की शिकायत पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. गुरुवार को अतरौली तहसीलदार ऊषा सिंह ने तहसील के सामने चल रहे कई जनसेवा केंद्रों पर छापेमारी की. बताया जाता है कि जिलाधिकारी को जनसेवा केंद्रों पर अवैध वसूली की शिकायत मिली थी. इसके बाद जिलाधिकारी ने कार्रवाई के निर्देश दिए.

गौरतलब है कि जनसेवा केंद्र को मात्र आवेदन करने की जिम्मेदीरी दी जाती है लेकिन आकाश जनसेवा केंद्र पर आवेदन से लेकर प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर दो से तीन हजार रुपये लिए जा रहे थे.

जनसेवा केंद्र पर अवैध उगाही कर गरीब जनता का शोषण किया जा रहा था. इसके चलते शिकायत को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की गई. इस बाबत पिछले दिनों जनसेवा केंद्र पर अवैध उगाही को लेकर एक वीडियो भी वायरल हुआ था. इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई थी.

इसके बाद गुरुवार को तहसीलदार ने इस घटना का पर्दाफाश किया. इस दौरान तहसीलदार ऊषा सिंह ने कार्रवाई करते हुए दो जनसेवा केंद्रों को सील कर दिया. कार्रवाई के दौरान दुकान से कई संदिग्ध कागजात मिले हैं. वहीं, लैपटॉप व कैमरा डीवीआर में भी कई संदिग्ध चीजें मिलने की आशंका के चलते उन्हें जब्त कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें- खादी प्रदर्शनी के शुभारंभ पर विधायकजी को आया गुस्सा...अफसर को इस वजह से लगाई लताड़

अतरौली तहसीलदार ऊषा सिंह ने बताया कि जन सेवा केंद्रों पर दो से तीन हजार लिए जाने की शिकायत मिली थी. शिकायत के साथ वीडियो भी दिया गया था. वीडियो की जांच के बाद कार्यवाही की गई है. इसके बाद आज छापामारी कर दो जनसेवा केंद्रों को सील कर दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.