ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी बनाने के लिए तोड़ा गया सुभाष चौक, लोगों ने किया विरोध, धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी - सुभाष चौक तोड़ने का लोगों ने किया विरोध

यूपी के अलीगढ़ जिले में बुधवार को सुभाष चौक को तोड़े जाने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया. स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर शहर में कई जगह तोड़फोड़ की जा रही है. इससे पहले भी जन नायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा को हटाए जाने का लोगों ने विरोध किया था.

समाजसेवी.
समाजसेवी.
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 6:01 PM IST

अलीगढ़: जनपद में बुधवार को सुभाष चौक को तोड़े जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध किया. दरअसल, स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर शहर में कई जगह तोड़फोड़ की जा रही है. इससे पहले भी जन नायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा को हटाए जाने का लोगों ने विरोध किया था. वहीं आज सुभाष चौक को तोड़ने को लेकर लोग विरोध पर उतर आए.

लोगों ने बताया कि बिना किसी पूर्व सूचना के ही सुभाष चौक को तोड़ दिया गया और इस पर लगे पत्थर को भी नहीं बख्शा गया. लोगों के विरोध को देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई और नगर निगम के साथ ही यह एसीएम प्रथम अंजुम बी भी मौके पर पहुंचकर नाराज लोगों को शांत किया और दोबारा सुंदरीकरण कर पुनः पत्थर लगाए जाने के आश्वासन पर शांत हुए. वहीं, स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर 24 घंटे में सुभाष चौक का निर्माण नहीं शुरू हुआ तो धरने पर बैठेंगे.

जानकारी देते समाजसेवी.

डीएम आवास और घंटाघर से कुछ दूरी पर ही आजादी की 50वीं वर्षगांठ पर सुभाष चौक का निर्माण कराया गया था. उस समय अहिंसा फाउंडेशन के लोगों ने चंदा एकत्र कर इस चौराहे को खूबसूरत रूप दिया था. इस चौक को निर्माण कराने में सरकार का कोई पैसा नहीं खर्च हुआ था. अलीगढ़ का पहला चौक बना था जो राष्ट्रीय नेता सुभाष चंद्र बोस के नाम पर बनाया गया था. इसका उद्घाटन देश के पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने किया था.

अहिंसा फाउंडेशन के डॉ. राकेश सक्सेना ने बताया कि नगर निगम ने जब भी कोई काम कराया. तब सूचित किया, लेकिन इस बार सौंदर्यीकरण के नाम पर चौराहों और पार्कों पर तोड़फोड़ की जा रही है, लेकिन इसकी कोई सूचना नहीं दी गई. राकेश सक्सेना ने कहा कि एक तरफ हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं तो दूसरी तरफ नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक को तोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर सौंदरीकरण करा रहे हैं तो संस्था को भी अवगत कराना चाहिए. डॉ. राकेश सक्सेना ने बताया कि अगर 24 घंटे में निर्माण नहीं किया तो धरना प्रदर्शन पर बैठेंगे. वहीं कर्पूरी ठाकुर चौराहे पर लगी मूर्ति को भी हटाया गया. वह भी बिना जानकारी के हटाया गया.

समाज सेवी चंद्र बोस निराला ने बताया कि महान स्वतंत्रता सेनानी जननायक कर्पूरी ठाकुर की आदम कद की प्रतिमा को सौंदर्यीकरण के नाम पर बिना बताए हटा दिया गया. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत किसी भी कार्य का तहे दिल से स्वागत है, लेकिन जानबूझकर दोहरा रवैया अपनाया जा रहा है. चंद्र बोस निराला ने बताया कि जननायक कर्पुरी ठाकुर की प्रतिमा पुनः स्थापित करने के लिए 2 अक्टूबर को प्रतिमा स्थल पर उपवास रखा जाएगा.

समाजसेवी मजहर उल कमर ने बताया कि हम शहीदों के लिए अमृत महोत्सव मना रहे हैं, लेकिन उनके शिलालेख को तोड़कर अपमान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत गंदगी वाले इलाके में काम नहीं कराया जा रहा है और जो साफ सुथरी जगह हैं उन्हीं को तोड़कर दोबारा बनाया जा रहा है. जहां उन्होंने आरोप लगाते कहा कि अगर वे तोड़फोड़ नहीं करेंगे तो ठेकेदारों का कमीशन कैसे बनेगा. स्मार्ट सिटी के तहत पैसा बहुत आया है और इन पैसों को ठिकाने लगाने के लिए अच्छी जगह पर ही तोड़फोड़ की जा रही है. उन्होंने बताया कि जो चौक अच्छे हैं उसकी वजह जहां कूड़े करकट और गंदगी पड़ी है तो उसकी सफाई करवाएं और उसका सुंदरीकरण तो वह बेहतर होगा.

लोगों के विरोध को देखते हुए थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच गई और एसीएम प्रथम अंजुम बी भी विरोध होता देख मौके पर आ गई. अंजू बी ने कहा कि मजदूरों की गलती से सुभाष चौक का पत्थर टूट गया है जिसे पुनः स्थापित किया जाएगा. वहीं, एसीएम प्रथम अंजुम बी के आश्वासन के बाद ही लोग शांत हुए.

इसे भी पढ़ें- मिहिर भोज जाति विवाद : मुख्यमंत्री के नाम पट्टिका पर लगाई स्याही, पुलिस ने जांच शुरू की

अलीगढ़: जनपद में बुधवार को सुभाष चौक को तोड़े जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध किया. दरअसल, स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर शहर में कई जगह तोड़फोड़ की जा रही है. इससे पहले भी जन नायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा को हटाए जाने का लोगों ने विरोध किया था. वहीं आज सुभाष चौक को तोड़ने को लेकर लोग विरोध पर उतर आए.

लोगों ने बताया कि बिना किसी पूर्व सूचना के ही सुभाष चौक को तोड़ दिया गया और इस पर लगे पत्थर को भी नहीं बख्शा गया. लोगों के विरोध को देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई और नगर निगम के साथ ही यह एसीएम प्रथम अंजुम बी भी मौके पर पहुंचकर नाराज लोगों को शांत किया और दोबारा सुंदरीकरण कर पुनः पत्थर लगाए जाने के आश्वासन पर शांत हुए. वहीं, स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर 24 घंटे में सुभाष चौक का निर्माण नहीं शुरू हुआ तो धरने पर बैठेंगे.

जानकारी देते समाजसेवी.

डीएम आवास और घंटाघर से कुछ दूरी पर ही आजादी की 50वीं वर्षगांठ पर सुभाष चौक का निर्माण कराया गया था. उस समय अहिंसा फाउंडेशन के लोगों ने चंदा एकत्र कर इस चौराहे को खूबसूरत रूप दिया था. इस चौक को निर्माण कराने में सरकार का कोई पैसा नहीं खर्च हुआ था. अलीगढ़ का पहला चौक बना था जो राष्ट्रीय नेता सुभाष चंद्र बोस के नाम पर बनाया गया था. इसका उद्घाटन देश के पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने किया था.

अहिंसा फाउंडेशन के डॉ. राकेश सक्सेना ने बताया कि नगर निगम ने जब भी कोई काम कराया. तब सूचित किया, लेकिन इस बार सौंदर्यीकरण के नाम पर चौराहों और पार्कों पर तोड़फोड़ की जा रही है, लेकिन इसकी कोई सूचना नहीं दी गई. राकेश सक्सेना ने कहा कि एक तरफ हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं तो दूसरी तरफ नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक को तोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर सौंदरीकरण करा रहे हैं तो संस्था को भी अवगत कराना चाहिए. डॉ. राकेश सक्सेना ने बताया कि अगर 24 घंटे में निर्माण नहीं किया तो धरना प्रदर्शन पर बैठेंगे. वहीं कर्पूरी ठाकुर चौराहे पर लगी मूर्ति को भी हटाया गया. वह भी बिना जानकारी के हटाया गया.

समाज सेवी चंद्र बोस निराला ने बताया कि महान स्वतंत्रता सेनानी जननायक कर्पूरी ठाकुर की आदम कद की प्रतिमा को सौंदर्यीकरण के नाम पर बिना बताए हटा दिया गया. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत किसी भी कार्य का तहे दिल से स्वागत है, लेकिन जानबूझकर दोहरा रवैया अपनाया जा रहा है. चंद्र बोस निराला ने बताया कि जननायक कर्पुरी ठाकुर की प्रतिमा पुनः स्थापित करने के लिए 2 अक्टूबर को प्रतिमा स्थल पर उपवास रखा जाएगा.

समाजसेवी मजहर उल कमर ने बताया कि हम शहीदों के लिए अमृत महोत्सव मना रहे हैं, लेकिन उनके शिलालेख को तोड़कर अपमान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत गंदगी वाले इलाके में काम नहीं कराया जा रहा है और जो साफ सुथरी जगह हैं उन्हीं को तोड़कर दोबारा बनाया जा रहा है. जहां उन्होंने आरोप लगाते कहा कि अगर वे तोड़फोड़ नहीं करेंगे तो ठेकेदारों का कमीशन कैसे बनेगा. स्मार्ट सिटी के तहत पैसा बहुत आया है और इन पैसों को ठिकाने लगाने के लिए अच्छी जगह पर ही तोड़फोड़ की जा रही है. उन्होंने बताया कि जो चौक अच्छे हैं उसकी वजह जहां कूड़े करकट और गंदगी पड़ी है तो उसकी सफाई करवाएं और उसका सुंदरीकरण तो वह बेहतर होगा.

लोगों के विरोध को देखते हुए थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच गई और एसीएम प्रथम अंजुम बी भी विरोध होता देख मौके पर आ गई. अंजू बी ने कहा कि मजदूरों की गलती से सुभाष चौक का पत्थर टूट गया है जिसे पुनः स्थापित किया जाएगा. वहीं, एसीएम प्रथम अंजुम बी के आश्वासन के बाद ही लोग शांत हुए.

इसे भी पढ़ें- मिहिर भोज जाति विवाद : मुख्यमंत्री के नाम पट्टिका पर लगाई स्याही, पुलिस ने जांच शुरू की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.