अलीगढ़ : जिले में एसडीएम ने रास्ते के 50 साल पुराने विवाद का गुरुवार को निपटारा कर दिया. यह विवाद शेखूपुर और खरई गांव के बीच का था. रास्ते के विवाद के चलते स्थानीय लोगों को कई किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता था. एसडीएम ने बताया कि अनीता यादव ने बताया कि कोल तहसील में भूमि विवाद की समस्या का निपटारा किया जा रहा है.
50 साल से बंद था रास्ता
अलीगढ़ में कोल तहसील की एसडीएम अनीता यादव के नेतृत्व में गुरुवार को तहसील की टीम ने गांव शेखूपुर का निरीक्षण किया. यहां दूसरे गांव खरई को लेकर पिछले 50 सालों से रास्ते का विवाद था. यह रास्ता 50 सालों से बंद था. इस कारण गांव शेखूपुर और खरई के किसानों के बीच विवाद रहता था. संयुक्त राजस्व टीम ने पैमाइश कर विकास विभाग से मिट्टी डालने का काम पूरा करा दिया. इस मौके पर राजस्व टीम में राजस्व निरीक्षक जवां और लेखपाल श्याम बाबू शर्मा मौजूद रहे.
ये बोलीं एसडीएम
ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट और एसडीएम कोल अनिता यादव ने बताया कि शेखूपुर और खरई के मध्य 50 साल पुराने विवाद की शिकायत मिली थी. इसका मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया. उस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि रास्ता न होने से उन्हें कई किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है.