अलीगढ़ः जिले के नूरपुर स्थित मंदिर में गुरुवार को साध्वी प्राची हनुमान जी की मूर्ति स्थापना के लिए पहुंची. वहीं, पीएफआई पर बैन के सवाल पर प्राची साध्वी ने कहा कि 'केवल प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और डोभाल ही यह काम कर सकते हैं. पीएफआई पर 10 साल पहले बैन लग जाना चाहिए था, लेकिन पिछली सरकारें आतंकियों को च्वनप्राश खिला रही थी.'
साध्वी प्राची ने कहा कि 'हिंदू अपने बच्चे को अखाड़े भेजें, तभी दुश्मन नेस्तनाबूद होगा. उन्होंने कहा कि हिंदुओं को एकजुट होने की आवश्यकता है. कुछ दुश्मन देश को दहलाने का काम कर रहे हैं, लेकिन सरकार के द्वारा दुश्मनों की नाक में नकेल डालने का काम किया गया है. यही कारण है कि पीएफआई पर 5 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है. साध्वी प्राची ने कहा कि 'मेरे बयानों को विवादित बोल कर हंगामा होता है. उन्होंने कहा कि लेकिन चाहे मुझे फांसी पर चढ़ा दें, लेकिन हिंदू धर्म के लिए जिऊंगी और हिंदू धर्म के लिए ही मरूंगी.
वहीं, रूबी आसिफ अली पर फतवे जारी करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो लोग फतवे जारी करते हैं, वे केवल मारने की धमकी दे सकते हैं किसी को जीवन नहीं दे सकते. उन्होंने कहा कि फतवे जारी करने वालों की मानसिकता बन चुकी है. यह इंसान को मारने के लिए फतवे जारी करते हैं. किसी को जीवनदान देना इनके बस की बात नहीं है उन्होंने कहा कि पीएफआई के लोग देश विरोधी गतिविधियों में थे और इसके लिए युवाओं को गुमराह कर ट्रेनिंग दे रहे थे. उन्होंने कहा कि अब भगत सिंह अपने घर में पैदा करना होगा.
पीएफआई पर फैसले का विरोध करने वाले हैं राष्ट्रविरोधी
संभलः बीजेपी नेता राजेश सिंघल पीएफआई पर कार्रवाई के फैसले का किया स्वागत. बीजेपी नेता राजेश सिंघल ने कहा कि पीएफआई पर फैसले का विरोध करने वाले राष्ट्र विरोधी हैं. पीएफआई का समर्थन करने वाले लोगों के तार आतंकी संगठनों से जुड़े हुए हैं. ऐसे तत्वों के खिलाफ जांच करने के बाद कार्रवाई होनी चाहिए.
देश विरोधी संगठन देश में पा रहे पनाह
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने गुरुवार को विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए पीएफआई को लेकर कहा कि देश के खिलाफ षठयंत्र रचने वाले व्यक्ति, संगठन और देश के खिलाफ काम करने वाले लोगों को पर कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. राजभर ने कहा कि ऐसे लोगों की कमर तोड़ने जरूरी है, ताकि देश, प्रदेश और समाज के अंदर शांति व्यवस्था कायम हो सके. उन्होंने कहा कि देश विरोधी संगठन देश में पनाह पा रहे हैं और देश के खिलाफ षडयंत्र कर रहे हैं इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है.
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर दर्शन पूजन के बाद निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर का निरीक्षण भी किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'देखिए आज किस तरह से उत्तर प्रदेश सरकार मां का धाम का सौंदर्यीकरण और विस्तार किया जा रहा है, हमारी सरकार कर रही है. मां से यही वंदना है कि समाज पर देश प्रदेश का कृपा बनी रहे. हम लोगों को हिम्मत और ताकत मां देती रहें, जिससे हम समाज की सेवा करते रहें.
पढ़ेंः आतंकियों से भी खौफनाक है PFI के मंसूबे, जिहाद कॉरिडोर के लिए बनाया था 4 स्टेज का ब्लू प्रिंट