अलीगढ़ : अलीगढ़ में नोएडा अथॉरिटी के चीफ इंजीनियर यादव सिंह के रिश्तेदार राजेन्द्र कुमार गुरुवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. उन्हें समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गिरीश यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. नोएडा अथॉरिटी के पूर्व चेयरमैन यादव सिंह का कभी सिक्का चलता था लेकिन अब यादव सिंह के भ्रष्टाचार के मामले सुर्खियों में है.
राजेन्द्र कुमार इन्हीं के रिश्तेदार हैं. राजेंद्र कुमार 1989 से राजनीति में है. वह 1993 में कोल विधानसभा क्षेत्र से जनता दल प्रत्याशी रहे. 1995 में बीज निगम के चेयरमैन रहे. 2007 में भारतीय जनता पार्टी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. 2009 में वह हाथरस से लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं और 2012 में इगलास विधानसभा चुनाव से बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ चुके हैं तब वह दूसरे नंबर पर रहे थे.
सपा जिलाध्यक्ष गिरीश यादव ने बताया कि राजेंद्र कुमार समाज में प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं. हर व्यक्ति के साथ खड़े रहते हैं. बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी ज्वाइन की है. हालांकि राजेंद्र कुमार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी ज्वाइन करनी थी लेकिन अखिलेश यादव की व्यस्तता के चलते अलीगढ़ में सपा की सदस्यता ग्रहण कराई गई.
ये भी पढ़ेंः नामांकन करने जा रहे मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पर हमले की कोशिश, पुलिस ने बताई ये बात
सीबीआई जांच में फंसे यादव सिंह से रिश्ता होने के सवाल पर समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष गिरीश यादव ने कहा कि पांच अंगुलियां बराबर नहीं होती है. इनकी छवि पर कोई भी व्यक्ति अंगुली नहीं उठा सकता. किसी का कोई रिश्तेदार कैसा हो उस पर कुछ नहीं कह सकते.
राजेंद्र कुमार ने कहा कि यादव सिंह के बेटे का मेरे बड़े भाई की बेटी से ब्याह हुआ है. हमारा उनसे संबंध सन् 2013 में हुआ था. उन्होंने कहा कि उन पर कोई आरोप अभी सिद्ध नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की नीतियों के चलते समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने संविधान की रक्षा के लिए लड़ रहे है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप