अलीगढ़: जिले में कोरोना से चौथी मौत हो गई है. समाजसेवी और रियल एस्टेट कारोबारी की कोरोना संक्रमित होने से मंगलवार को मौत हो गई. कारोबारी को दो दिन पहले बुखार आने और सांस लेने में दिक्कत होने पर जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. कारोबारी की मौत के बाद कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज से आई. वहीं अलीगढ़ की एक कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत दिल्ली के अस्पताल में हो गई.
अलीगढ़ में 65 वर्षीय समाजसेवी और रियल एस्टेट कारोबारी की मंगलवार को मौत गई. रियल एस्टेट कारोबारी को दो दिन पहले जेएन मेडिकल कॉलेज में सांस लेने में दिक्कत होने पर भर्ती कराया गया था. इसके बाद कारोबारी की कोरोना जांच के लिए टेस्ट कराया गया था और रिपोर्ट आनी बाकी थी.
वहीं मंगलवार सुबह कारोबारी की हालत बिगड़ी और उसके बाद मौत हो गई. मौत के बाद जेएन मेडिकल कॉलेज ने कारोबारी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की. कारोबारी की मौत के बाद अलीगढ़ में कोरोना संक्रमण से यह चौथी मौत है.
ये भी पढ़ें- अलीगढ़ पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, गुजरात से 1280 प्रवासी श्रमिकों की हुई घर वापसी