अलीगढ़: बीते 9 दिन से लापता कांग्रेसी नेता का कोई सुराग न लगने से नाराज परिजनों ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर सीओ आफिस का घेराव किया. साथ ही परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर लापरवाही करने का भी आरोप लगाया. परिजनों के अनुसार लापता नाहर सिंह अलीगढ़ में कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष हैं, जो कि बीते 15 नवंबर से लापता हैं. पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. वहीं, पुलिस की कार्रवाई से नाराज लापता कांग्रेसी नेता के परिजन पूर्व विधायक जमीर उल्लाह के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे, जहां परिजनों ने लापता कांग्रेसी नेता की जल्द से जल्द तलाश किए जाने की मांग की. दरअसल, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के श्याम नगर इलाके के रहने वाले कांग्रेसी नेता नाहर सिंह का बीते 15 नवंबर से लापता होने का मामला सामने आया है.
परिजनों का आरोप है कि वो बीते 15 नवंबर को सुबह के वक्त घर से गए हुए थे और आज तक वापस नहीं लौटे. वहीं, परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट में थाने में दर्ज करा दी है. करीब 8 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. ऐसे में परिजनों का कहना है कि पुलिस के पास जाते हैं तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता.
इसी की शिकायत लेकर हम सभी लोग एसएसपी कार्यालय गए थे. पुलिस की कार्रवाई से नाराज लापता कांग्रेसी नेता के परिजन सैकड़ों लोगों के साथ पूर्व विधायक जमीर उल्लाह को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे, जहां परिजनों ने लापता कांग्रेसी नेता की जल्द से जल्द तलाश किए जाने की मांग की.
इसे भी पढ़ें -तालाब से शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
लापता कांग्रेसी नेता के भतीजे प्रवीण ने बताया कि 15 तारीख से सुबह 6 बजे से गायब है. जिसकी हमने सिविल लाइन थाना में लिखित शिकायत भी की है. 9 दिन हो चुके हैं अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है.जब स्थानीय पुलिस से हम जाकर पूछते हैं तो पुलिसवाले कोई संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं. अगर किसी विधायक का बच्चा चोरी हो जाता तो पुलिस उसको एक मिनट में उसका पता लगा लेती. लेकिन उनके चाचा का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है.
सिविल लाइन सीओ श्वेताभ पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया सिविल लाइन थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति जिनका नाम नाहर सिंह है. वे कहीं चले गए हैं, उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई है. इसी को लेकर उनके परिजन यहां आए थे. उनको तलाश करने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है. साथ ही सर्विलेंस की टीम भी काम कर रही है. जल्द ही इन को बरामद कर लिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप