अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) के सिटी हाई स्कूल से गायब छात्र कश्मीर में मिला गया है. छात्र पिछले 3 दिनों से गायब था. वहीं छात्र के गायब होने पर पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती (Former CM Mehbooba Mufti) ने ट्वीट किया था. इसके साथ ही छात्र के इलाके में लोगों ने प्रदर्शन भी किया था. छात्र के मिलने पर परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद दिया है.
एएमयू के गायब छात्र के मिलने पर उसके पिता और एसपी सिटी ने कही ये बातें.. बता दें मामला अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सिटी हाई स्कूल (Aligarh City High School) था. जहां जम्मू कश्मीर का एक छात्र मसरूर अब्बास पढ़ता था. जो 8 दिसंबर को गायब हो गया था. इस मामले में अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में गुमशुदगी दर्ज की गई थी. छात्र के गायब होने के बाद पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर अलीगढ़ पुलिस से अपील की थी. एसएसपी अलीगढ़ ने छात्र को तलाशने में 4 टीमें लगाई थी. इसके अलावा सर्विलांस टीम ने छात्रों को तलाशने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. थाना सिविल लाइन पुलिस ने छात्र के स्कूल, नदीम तारीन हॉल, एटीएम मशीन, टूंडला, आगरा एवं ताजमहल तक छात्र को तलाशा था.वहीं, शनिवार को गायब छात्र मसरूर अब्बास मीर सौपोर कश्मीर में मिला है. छात्र के मिल जाने पर परिजनों ने अलीगढ़ पुलिस को धन्यवाद दिया है. जिसमें एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत, इंस्पेक्टर सिविल लाइन परवेश राणा, सहित सभी सभी पुलिस अधिकारियों का धन्यवाद दिया. बताया जा रहा है कि छात्र अपनी मर्जी से कश्मीर गया था.यह भी पढ़ें- एएमयू के सिटी हाई स्कूल में पढ़ने वाला कश्मीरी छात्र लापता, मुकदमा दर्ज