ETV Bharat / state

लोधी समाज ने फूंका जिला प्रशासन का पुतला, एक पक्षीय कार्रवाई का लगाया आरोप - etv bharat news

अलीगढ़ में जमीनी विवाद को लेकर भाजपा नेताओं में हुई फायरिंग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. लोधी समाज के नेता लालजी सिंह वर्मा को बेटों सहित जेल भेजने के बाद काफी नाराज हैं. लोंगो ने कहा भगवान सिंह और लोधी पक्ष के लोगों पर जबरन मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि वह पूरे घटनाक्रम में मौजूद नहीं थे.

एक पक्षीय कार्रवाई का लगाया आरोप
एक पक्षीय कार्रवाई का लगाया आरोप
author img

By

Published : Dec 26, 2021, 9:29 AM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ में जमीनी विवाद को लेकर भाजपा नेताओं में हुई फायरिंग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. शनिवार को अखिल भारतीय लोधी महासभा के बैनर तले लोधी समाज के नाराज लोगों ने अलीगढ़-दिल्ली रोड जाम कर पुलिस प्रशासन का पुतला फूंका. पुलिस-प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया. भाजपा से जुड़े लोधी समाज के नेता लालजी सिंह वर्मा को बेटों सहित जेल भेजने के विरोध में नाराज लोंगो ने कहा कि पुलिस एक विशेष जाति के प्रभाव में आकर लोधी समाज का उत्पीड़न कर रही है. लोधी समाज के नेताओं ने जिला पंचायत अध्यक्ष के पति और भाजपा के एक वरिष्ठ नेता पर जमकर टिप्पणी करते हुए एक वरिष्ठ भाजपा नेता पर भू माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.


भाजपा से जुड़े लोधी समाज के नेता लालजी सिंह वर्मा को बेटों सहित जेल भेजने के विरोध में नाराज लोंगो ने जीटी रोड पर स्थित एंजल गार्डेन में आक्रोश व्यक्त किया. दरअसल जमीनी विवाद को लेकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पिंका ठाकुर और भाजपा नेता लाल जी सिंह वर्मा के बीच फारयिंग हो गई थी. जिसमें दोनों पक्ष के दो लोग घायल हुए थे. वहीं पुलिस ने मामले में लालजी सिंह वर्मा व उनके दो पुत्रों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लोधी समाज के लोगों ने कहा कि घटना में एक तरफा कार्रवाई की गई है.

लोधी समाज ने फूंका जिला प्रशासन का पुतला

अखिल भारतीय लोधी महासभा के जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह लोधी ने कहा कि ठाकुर पक्ष नहीं चाह रहे हैं कि लोधी समाज के लोग आगे बढ़े. क्योंकि जेल भेजे गए नरेंद्र सिंह बरौली विधानसभा से मजबूत प्रत्याशी के रूप में उभर रहे हैं. नरेंद्र सिंह की रिहाई को लेकर लोधी समाज प्रदर्शन कर रहा है. इस पूरे घटना में ठाकुर पक्ष के लोगों के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई है. जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा के कुछ बड़े नेता माफियाओं का संरक्षण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर 2022 के विधानसभा चुनाव में असर पड़ेगा. लोधी समाज का वोट भाजपा के खिलाफ जाएगा. उन्होंने कहा कि हम रणनीति बनाकर आगे की कार्रवाई करने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- कोविड टीके का विरोध करने वाले 'टायर्ड' और 'रिटायर्ड' हैं : योगी आदित्यनाथ

आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी मुकेश राजपूत भी इस कार्यक्रम में शामिल रहे. मुकेश राजपूत ने कहा कि पिंका ठाकुर का इतिहास सभी को पता है. लालजी वर्मा को भी जिले में सभी लोग जानते हैं. जिला प्रशासन ने एक पक्षीय कार्रवाई की है. लोधी पक्ष को जबरन जेल में भेज दिया गया. आगामी चुनाव में इस घटना को लेकर भाजपा को पलीता लगेगा. मुकेश राजपूत ने खुलेआम कहा कि भाजपा के अंदर दायित्व संभाले लोग अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं. घटना को लेकर लोधी समाज की एक बड़ी सभा का आयोजन किया गया. इसके बाद जीटी रोड पर जिला प्रशासन का पुतला फूंक कर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़: अलीगढ़ में जमीनी विवाद को लेकर भाजपा नेताओं में हुई फायरिंग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. शनिवार को अखिल भारतीय लोधी महासभा के बैनर तले लोधी समाज के नाराज लोगों ने अलीगढ़-दिल्ली रोड जाम कर पुलिस प्रशासन का पुतला फूंका. पुलिस-प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया. भाजपा से जुड़े लोधी समाज के नेता लालजी सिंह वर्मा को बेटों सहित जेल भेजने के विरोध में नाराज लोंगो ने कहा कि पुलिस एक विशेष जाति के प्रभाव में आकर लोधी समाज का उत्पीड़न कर रही है. लोधी समाज के नेताओं ने जिला पंचायत अध्यक्ष के पति और भाजपा के एक वरिष्ठ नेता पर जमकर टिप्पणी करते हुए एक वरिष्ठ भाजपा नेता पर भू माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.


भाजपा से जुड़े लोधी समाज के नेता लालजी सिंह वर्मा को बेटों सहित जेल भेजने के विरोध में नाराज लोंगो ने जीटी रोड पर स्थित एंजल गार्डेन में आक्रोश व्यक्त किया. दरअसल जमीनी विवाद को लेकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पिंका ठाकुर और भाजपा नेता लाल जी सिंह वर्मा के बीच फारयिंग हो गई थी. जिसमें दोनों पक्ष के दो लोग घायल हुए थे. वहीं पुलिस ने मामले में लालजी सिंह वर्मा व उनके दो पुत्रों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लोधी समाज के लोगों ने कहा कि घटना में एक तरफा कार्रवाई की गई है.

लोधी समाज ने फूंका जिला प्रशासन का पुतला

अखिल भारतीय लोधी महासभा के जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह लोधी ने कहा कि ठाकुर पक्ष नहीं चाह रहे हैं कि लोधी समाज के लोग आगे बढ़े. क्योंकि जेल भेजे गए नरेंद्र सिंह बरौली विधानसभा से मजबूत प्रत्याशी के रूप में उभर रहे हैं. नरेंद्र सिंह की रिहाई को लेकर लोधी समाज प्रदर्शन कर रहा है. इस पूरे घटना में ठाकुर पक्ष के लोगों के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई है. जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा के कुछ बड़े नेता माफियाओं का संरक्षण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर 2022 के विधानसभा चुनाव में असर पड़ेगा. लोधी समाज का वोट भाजपा के खिलाफ जाएगा. उन्होंने कहा कि हम रणनीति बनाकर आगे की कार्रवाई करने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- कोविड टीके का विरोध करने वाले 'टायर्ड' और 'रिटायर्ड' हैं : योगी आदित्यनाथ

आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी मुकेश राजपूत भी इस कार्यक्रम में शामिल रहे. मुकेश राजपूत ने कहा कि पिंका ठाकुर का इतिहास सभी को पता है. लालजी वर्मा को भी जिले में सभी लोग जानते हैं. जिला प्रशासन ने एक पक्षीय कार्रवाई की है. लोधी पक्ष को जबरन जेल में भेज दिया गया. आगामी चुनाव में इस घटना को लेकर भाजपा को पलीता लगेगा. मुकेश राजपूत ने खुलेआम कहा कि भाजपा के अंदर दायित्व संभाले लोग अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं. घटना को लेकर लोधी समाज की एक बड़ी सभा का आयोजन किया गया. इसके बाद जीटी रोड पर जिला प्रशासन का पुतला फूंक कर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.