अलीगढ़: जिले में 23 फरवरी ऊपरकोट इलाके के बावरी मंडी में पथराव के साथ-साथ फायरिंग भी हुई थी. इस बवाल के बाद लोग अपने घर के बाहर "यह घर बिकाऊ है" के पोस्टर लगाए हुए है. वहीं पुलिस अधिकारी ने इलाके के लोगों को समझाते हुए घर के बाहर लगे पोस्टरों को हटवा रही है.
नागरिकता संसोधन कानून का प्रदर्शन जारी
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जारी धरना प्रदर्शन और जुलूस के दौरान रविवार को ऊपरकोट, बाबरी मंडी, शाहजमाल और चरखवालान में जमकर हंगामा, पथराव और फायरिंग हुई थी. लोगों ने घर के बाहर पोस्टर लगाए हैं, जिस पर लिखा है 'यह घर बिकाऊ है'.
इलाके में स्थानीय लोगों से मोहल्ला कमेटी मीटिंग बुलाई थी. जहां लोगों में भरोसा पैदा किया जा रहा है. स्थानीय बाजार को भी खुलवाया गया है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. सभी घरों के मालिकों से एसएचओ और चौकी प्रभारियों ने भी मिलकर भरोसा दिलाया है.
-मुनिराज जी, एसएसपी