अलीगढ़: बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद सतीश गौतम के वाट्सऐप नंबर की फेक आईडी बनाकर की गई चैटिंग को किसी ने फेसबुक पर अपलोड कर दिया, जिसमें वाट्सऐप चैट पर सांसद की बातों को अभद्र भाषा में लिखकर फेसबुक पर पोस्ट किया गया है. वाट्सऐप चैटिंग में गाली-गलौज एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जेपी हिंदुस्तानी नाम की फेसबुक आईडी से अपलोड किया गया है.
SSP से मिलकर भाजपा कार्यकर्ता ने की शिकायत
- भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य संदीप चाणक्य ने जेपी हिंदुस्तानी नाम के युवक के खिलाफ क्वार्सी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
- तीन दिन पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ अपने फेसबुक अकाउंट से अशोभनीय टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ था.
- भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य संदीप चाणक्य ने एसएसपी आकाश कुलहरि से मिलकर सांसद सतीश गौतम के मामले की जानकारी दी.
- संदीप चाणक्य ने एसएसपी से बताया कि जेपी हिंदुस्तानी नाम से एक फेसबुक आईडी चलाई जा रही है.
- इसी फेसबुक आईडी से सांसद सतीश गौतम के बारे में बेहद अभद्र भाषा में व्हाट्सएप चैट को फेसबुक पर पोस्ट किया गया है.
- चैट में तथ्यहीन एवं आधारहीन बातों को दिखाया जा रहा है.
- सांसद सतीश गौतम पिछले 10 दिनों से अमेठी में पार्टी प्रत्याशी स्मृति ईरानी का प्रचार कर रहे हैं.
- वाट्सऐप चैट में दर्शाया गया मोबाइल नंबर भी उन्हीं के पास है.
सांसद सतीश गौतम के नंबर से वाट्सऐप पर जो मैसेज हैं, उनको लेकर यहां के एक बीजेपी कार्यकर्ता के साथ कुछ लोग आए थे. उन लोगों ने वाट्सऐप के मैसेज दिखाकर बताया कि सांसद अमेठी में प्रचार में लगे हुए हैं. किसी ने छेड़खानी करके उनके मोबाइल फोन से कुछ मैसेज भेज दिए हैं. इसकी जांच करवाई जाए और इसमें अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आईटी एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने के लिए क्वार्सी थाने को आदेशित कर दिया गया है.
-आकाश कुलहरि, एसएसपी